LIVE: अबू धाबी के हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, की पूजा अर्चना | narendra… – भारत संपर्क

0
LIVE: अबू धाबी के हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, की पूजा अर्चना | narendra… – भारत संपर्क
    • महंत स्वामी महाराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी महंत स्वामी महाराज को पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया और उसके बाद मंगलाचरण किया और पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने आरती में हिस्सा लिया. फिर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की.
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिव्यता के नैन’ प्रतिकृति का दर्शन किया. प्रधानमंत्री ने साल 2018 में मंदिर का शिलान्यास किया था. मंदिर की संरचना में गंगा, यमुना और सरस्वती की धारा को बहते हुए दिखाया गया है. इसमें पानी की बूंदे नीचे गिरने के साथ-साथ ऊपर भी जाती दिखती है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने गंगा-यमुना की धारा में जलांजलि अर्पित की.
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर के संतों ने स्वागत किया और मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अबू धाबी में श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं, जो खाड़ी देश में पहला हिंदू मंदिर है. पीएम मोदी अबू धाबी मंदिर में पहुंच गए हैं और उन्होंने मंदिर में लोगों को अभिवादन किया. मंदिर का उद्घाटन खाड़ी देश में हिंदू समुदाय और भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. यह मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. सोनू निगम, शंकर महादेवन और अक्षय कुमार सहित भारतीय मशहूर हस्तियों ने उद्घाटन से पहले अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…