ग्राम परिक्रमा यात्रा कर किसानों को साधेंगे भाजपा के किसान…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते जा रही है भाजपा समाज के हर वर्ग को साधने में जुट गई है यदि चुनावी तैयारी की बात करें तो भाजपा अपने विपक्षी पार्टियों से काफी आगे चल रही है पार्टी द्वारा चुनाव पूर्व हर वर्ग तक अपनी बात पहुंचाने की योजना बना ली गई है गांव चलो घर चलो अभियान के बाद अब प्रदेश के किसानों को साधने के लिहाज से भाजपा के किसान संगठन गांव की ओर रुख करने जा रही है जिसे ग्राम परिक्रमा यात्रा का नाम दिया गया है जो कि 12 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी इस विषय को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की सम्भागीय बैठक आयोजित की गई जिसमे गांव गांव जा कर किसानों से संपर्क करने स्वरूप का निर्धारण किया गया जिसमे किसान मोर्चा के पधाधिकारी सदस्य प्रत्येक विधानसभाओं में बूथों का दौरा कर किसानों से संपर्क साधेंगे बूथों में प्रवास के दौरान ग्राम चौपाल कर किसानों की समस्याओं और उनके समाधान के विल्कप तलाशेंगे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसने हित में लिए गए निर्णय पर बातचीत होगी साथ ही कृषि उपकरणों पूजा जैसे कार्यक्रम किए जायेंगे
इस परिप्रेक्ष्य में किसान मोर्चा के संभागीय प्रभारी बृजलाल राठौर द्वारा जिलेवार व विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमे मरवाही विधानसभा में बल्लू सिंह,कोटा में बृजलाल राठौर,बिलासपुर प्रणव शर्मा,बिल्हा मंगल सिंह,मस्तुरी बी पी सिंह, लोरमी रिजवान हक, बेलतरा द्वारीकेश पाण्डे,रायगढ़ नीतीश चौथा,लैलूंगा घनश्याम पटेल, धरमजयगढ़ टीकाराम पटेल,खरसिया राजकुमार छत्तर,मुंगेली मानस प्रताप,कोरबा राकेश यादव,रामपुर प्रीतम सिंह गोयल,सारंगगढ़ पुलकित चंद्रा, बिलाईगढ़ रेवती चंद्रा दयाराम चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से किसनमोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गा कश्यप, महामंत्री मनीष कौशिक उपस्थित थे।