दबंग पड़ोसी का डर! उधार वापस मांगा तो हाथ हाटा, अब सिर पर हेलमेट लगाए घूम र… – भारत संपर्क

0
दबंग पड़ोसी का डर! उधार वापस मांगा तो हाथ हाटा, अब सिर पर हेलमेट लगाए घूम र… – भारत संपर्क

पीड़ित राहुल
ग्वालियर में एक व्यक्ति को अपने पड़ोसी बदमाश का इतना खौफ है कि वह अपनी जान बचाने के लिए सिर पर हेलमेट लगाकर ही निकलने को मजबूर है. कुछ समय पहले पीड़ित व्यक्ति ने अपने पड़ोसी बदमाश से उधारी के रुपये मांगे थे, फिर क्या था बदमाश ने उसके हाथ को अपने मुंह से ही काट लिया था, जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया था. लेकिन एक बार फिर उसे जान से मारने की धमकी मिली है और बदमाश इस बार उसका सिर फोड़ने की धमकी दे रहा है, ऐसे में डर के कारण पीड़ित हेलमेट लगाकर शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचा.
दरअसल मामला कंपू इलाके का है जहां राहुल सिंह परमार नाम का युवक अपने बड़े भाई के साथ आटा चक्की का काम करता है. वहीं पास में रहने वाले गौरव खटीक नाम के एक बदमाश ने बहन की शादी के नाम पर उससे 5 हजार रुपये का आटा उधार लिया था. राहुल सिंह ने जब उसे पहली बार उधारी के रुपए मांगे, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया.
मुंह से ही काट लिया हाथ
ये भी पढ़ें

जब दूसरी बार उधारी के रुपए मांगे ,तो बदमाश गौरव खटीक ने राहुल के हाथ को अपने मुंह से ही काट लिया जिसके चलते हाथ लहूलुहान हो गया. गौरव ने राहुल को धमकी दी कि अगली बार उधारी के रुपये मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. अगली बार वह सीधा सिर पर हमला करेगा. यही वजह है कि राहुल को बदमाश गौरव का इतना ख़ौफ मन मे बैठ गया है कि अब वो जब भी घर से बाहर निकलता है तो हेलमेट लगाकर ही निकलता है.
झूठा मुकदमा दर्ज करने का दावा
ग्वालियर SP से शिकायत करने के बाद जब वह राहुल के पास पहुंचे तब भी वह हेलमेट उतारने को राजी नहीं हुआ. राहुल का कहना है कि गौरव ने हमला कर उसे घायल किया, साथ ही हरिजन एक्ट के झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया था. वहीं थाना प्रभारी भी सुनवाई न करते हुए उल्टा केस में फंसाने की धमकी दे रही है. अब राहुल जगह जगह अपनी गुहार लेकर घूम रहा है. राहुल की शिकायत पर DSP किरण अहिरवार ने CSP को मामले की जांच के साथ TI पर लगाए गए आरोपों की रिपोर्ट भी मांगी है.
(रिपोर्ट – धर्मेंद्र शर्मा/ग्वालियर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क