दिल्ली के बॉर्डर सील, स्टूडेंट्स कैसे देंगे CBSE की परीक्षाएं? बोर्ड ने जारी की…

0
दिल्ली के बॉर्डर सील, स्टूडेंट्स कैसे देंगे CBSE की परीक्षाएं? बोर्ड ने जारी की…
दिल्ली के बॉर्डर सील, स्टूडेंट्स कैसे देंगे CBSE की परीक्षाएं? बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है. Image Credit source: freepik

किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं. हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. दिल्ली की सभी सीमाएं लगभग सील हैं. बॉर्डर पर बैरिकेड की वजह से दिल्ली में रोज ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. आज, 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं. केंद्रों पर परीक्षार्थी अगर सुबह 10 बजे तक नहीं पहुंचते हैं तो उनकी परीक्षा छूट जाएंगी. ऐसे में बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की.

देश और विदेश के 26 देशों से 39 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए दिल्ली में 877 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 580192 छात्र परीक्षा देंगे. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज का कहना है कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. इसलिए सभी छात्रों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने केंद्रों पर पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें – CBSE बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, स्टूडेंट्स यहां चेक करें गाइडलाइंस

बोर्ड ने जारी एडवाइजरी

डॉ. संयम भारद्वाज का यह भी कहना है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में देरी हो सकती है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से जल्दी निकलें, ताकि समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं.

परीक्षा नियंत्रक का यह भी कहना है परीक्षार्थी स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति और दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए सुबह 10 बजे (आईएसटी) या उससे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो छात्र सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे, वही एग्जाम में शामिल हो पाएंगे. इसके बाद किसी भी छात्र को अनुमति नहीं जी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …