सूने मकान से नगद और जेवर चोरी करने वाले तीन चोरों को तोरवा…- भारत संपर्क

0
सूने मकान से नगद और जेवर चोरी करने वाले तीन चोरों को तोरवा…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

पिछले दिनों तोरवा थाना क्षेत्र के महमद रोड शिव विहार स्थित सूने मकान में नगद और जेवर की चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ते हुए चोरी के जेवर बरामद किये है। शिव विहार में रहने वाले सुनील कुमार सोनकर के घर 1 जनवरी को चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगद तीन से ₹4000 चोरी किए थे, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस ने आसपास सक्रिय पुराने चोरों 19 वर्षीय विश्वजीत भोई, 20 वर्षीय विक्की रजक और सुरेश यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली। चोरों के पास से पुलिस ने एक नग सोने की अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक सोने के कान का झुमका, एक सोने के नाक की फुल्ली, एक जोड़ी पायल बरामद किया है। नगद रकम इन लोगों ने खर्च कर डाला है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए हुए उनके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रीति जिंटा को मिला नया पार्टनर, IPL 2025 के बीच मिली बड़ी खुशखबरी – भारत संपर्क| अड़ंगा, जोर, जुगाड़ और अफवाहों से टल गया कैबिनेट विस्तार,…- भारत संपर्क| शिक्षा को अपनाए और नशे से दूर रहें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| सौर ऊर्जा से रोशन हुए 25 बैगा परिवारों के आशियाने,…- भारत संपर्क| *कल्याण आश्रम के बैनर तले सन्ना में धूम धाम से मनाया गया सरहुल सरना पूजा,…- भारत संपर्क