‘मैंने भाई और पापा को गोली मार दी है…’, 17 साल की लड़की ने डबल मर्डर के बाद पुलिस… – भारत संपर्क

0
‘मैंने भाई और पापा को गोली मार दी है…’, 17 साल की लड़की ने डबल मर्डर के बाद पुलिस… – भारत संपर्क
'मैंने भाई और पापा को गोली मार दी है...', 17 साल की लड़की ने डबल मर्डर के बाद पुलिस को किया फोन

प्रतीकात्मक तस्वीर.

हेलो, मैंने अपने भाई और पापा को गोली मार दी है, भाई की मौत हो गई है… अमेरिका के नेवादा में एक पुलिस स्टेशन में एक कॉल आया, जिसमें यह सब बातें कही गईं. यह कॉल एक लड़की ने किया था. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. वहां दो डेड बॉडी पड़ी हुई थीं. साथ ही एक लड़की उन शवों के पास बैठी हुई थी. पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि उसी ने उन्हें यह कॉल की थी. लड़की ने दोहरे हत्याकांड को क्यों और कैसे अंजाम दिया चलिए जानते हैं…

अमेरिका के नेवादा स्थित रेनो में 17 साल की लड़की को पुलिस ने उसी के पिता और 5 साल के भाई को मारने के आरोप में हिरासत में लिया है. आज यानि गुरुवार को लड़की को कोर्ट में पेश किया जाएगा. न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बुधवार शाम 4 बजकर 11 मिनट पर पुलिस के 911 नंबर पर एक कॉल आया. उसमें पुलिस को बताया गया कि उनके पड़ोस से गोली चलने की आवाज आई है. पुलिस ने जैसे ही फोन करने वाले शख्स से एड्रेस पूछा और वहां जाने की तैयारी करने लगे. तभी 4 बजकर 14 मिनट पर पुलिस को एक और कॉल आया.

सामने से एक लड़की बोल रही थी. लड़की ने कहा कि मैंने अपने भाई को गोली मार दी है. पापा को भी गोली मार दी है. भाई की मौत हो गई है. पुलिस ने तुरंत फोन काटा और लड़की के घर जा पहुंची. अंदर का नजारा देख पुलिस वालों के होश उड़ गए. वहां दो लाशें पड़ी हुई थीं. पुलिस ने तुरंत दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिर लड़की से पूछा कि क्या तुमने ही हमें कॉल किया था? लड़की ने कहा कि हां मैंने ही आपको कॉल की थी.

ये भी पढ़ें

पुलिस पूछताछ में क्या बोली लड़की?

पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल गन को कब्जे में लिया और लड़की को हिरासत में ले लिया. लड़की को पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. उसने दोनों को क्यों मारा, इसे लेकर लड़की से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा लड़की का मेडिकल भी करवाया गया है. लड़की ने कहा कि वो उन्हें मारना नहीं चाहती थी. लेकिन वो उन्हें मारने से खुद को रोक नहीं पाई. फिलहाल, पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. घर को भी सील कर दिया गया है. लड़की के पड़ोसियों से भी पूछताछ जारी है. साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि उस वक्त में और कौन-कौन मौजूद था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क