अमेरिका को मिली अंतरिक्ष में रूस की परमाणु ताकत की खबर, बढ़ गई बेचैनी | America Fears… – भारत संपर्क

0
अमेरिका को मिली अंतरिक्ष में रूस की परमाणु ताकत की खबर, बढ़ गई बेचैनी | America Fears… – भारत संपर्क
अमेरिका को मिली अंतरिक्ष में रूस की परमाणु ताकत की खबर, बढ़ गई बेचैनी

न्यूक्लियर एंटी सैटेलाइट सिस्टम

एक जमाने था जब रूस और अमेरिका में कोल्ड वॉर छिड़ा था. वह दौर आज भी कहीं ना कहीं जारी है. हाल ही में अमेरिका ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सबको चौंका दिया है. अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि रूस की आर्मी स्पेस में न्यूक्लियर-एंटी सैटेलाइट सिस्टम तैनात करना चाहती है.

अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि रूस अब अतंरिक्ष में युद्ध की तैयारी कर रहा है. ये प्रणाली काफी ताकतवर है. रूस अंतरिक्ष में अपनी परमाणु शक्ति बढ़ा रहा है जो कि काफी खतरनाक है. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना ​​​​है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार रखना चाहता है. बुधवार को सामने आई कई रिपोर्टों में ये खुलासा हुआ है. इस खबर के बाद अमेरिका की बैचेनी बढ़ गई है. हालांकि अमेरिकी एजेंसियों का कहना है कि ये अमेरिका के लिए कोई बहुत बड़ा खतरा तो नहीं है लेकिन इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- कैंसर के खिलाफ जंग में रूस को बड़ी सफलता, पुतिन बोले- हम वैक्सीन बनाने के करीब

खुफिया जांच एजेंसियों का दावा

खुफिया जांच एजेंसियों की मानें तो रूस की यह प्रणाली अब भी प्रोसेस में है और अभी तक कक्षा यानी ओर्बिट में नहीं पहुंची है. एक अधिकारी ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि तकनीक कितनी आगे बढ़ गई है. फिलहाल राहत की बात ये है कि खतरे में कोई हथियार शामिल नहीं है जिसका इस्तेमाल इंसानों पर हमला करने के लिए किया जाएगा. ये प्रणाली स्पेस में काम न करने वाली सैटेलाइट्स को टार्गेट करेगा ना की इंसानों को. लेकिन इसके बावजूद अमेरिका को इस बात का डर सता रहा है कि पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में रखा गया एक एंटी-सैटेलाइट हथियार अमेरिकी परमाणु कमांड और नियंत्रण उपग्रहों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर सकता है. अमेरिका अपने परमाणु शस्त्रागार पर कड़ी निगरानी रखने के लिए इन स्पेस सैटेलाइट पर खासा निर्भर रहता है इसलिए ये एक तरह का बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बाइडन को फिर अमेरिकी राष्ट्रपति देखना चाहते हैं पुतिन, ट्रंप को बताया कम अनुभवी

क्या कर सकते हैं एंटी-सैटेलाइट हथियार

अमेरिका के अधिकारियों ने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा है कि अगर अमेरिका की परमाणु सैन्य शक्ति को कोई टार्गेट करेगा तो वह कड़ा रुख अपनाने में देरी नहीं करेगा. आपको बता दें बीते कई दिनों से इस बात की खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ देश इस तरह के न्यूक्लियर-एंटी सैटेलाइट सिस्टम बना रहे हैं ताकी अंतरिक्ष में जाकर दुश्मन की सभी नेविगेशन सैटेलाइट को खत्म कर सकें. ऐसे मिसाइल या रॉकेट जो तेज गति से जाकर अंतरिक्ष में धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहे दुश्मन देश के सैटेलाइट को मार गिराए. उसे एंटी-सैटेलाइट हथियार (ASATs) कहते हैं. कमाल की बात ये है कि इसकी भी शुरूआत शीत युद्ध के दौरान ही की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क