राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा हमलावर, नारायण चंदेल ने कहा,…- भारत संपर्क

0
राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा हमलावर, नारायण चंदेल ने कहा,…- भारत संपर्क




राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा हमलावर, नारायण चंदेल ने कहा, राहुल गांधी की भाषा पिछड़ा, वंचित और गरीब विरोधी, न्याय यात्रा के दौरान राहुल मेहनतकश वर्ग का उड़ा रहे हैं मजाक – S Bharat News























अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी पिछड़े गरीब और वंचितों को अपमानित किए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर हमला बोलने फेर में वे जातिगत टिप्पणी करने से भी नही चूकते छत्तीसगढ़ में अपनी न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर देश बेचने का आरोप लगते हुए कहा कि चाय बेचने वाला देश बेच रहा है ये उनकी ओछी राजनीति का परिचायक है इससे पता चलता है कि श्री राहुल गांधी जी का देश गरीबों के प्रति कैसा नजरिया है इस बयान के विरोध में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व नेताप्रतिपक्ष श्रीं नारायण चंदेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा नफ़रत फैलाने वाली एक काफ़िला है अपनी यात्रा में उन्होंने अनेक बार समाज को तोड़ने ,जाति – पंथ और सामाजिक सौहार्द में विष घोलने एवम पिछड़ा वर्ग खासकर गरीब शोषित वंचित वर्गों को नीचा दिखाया है प्रधानमंत्री जी पिछड़ा वर्ग से आते हैं जो कि छत्तीसगढ़ के बहुसंख्यक तेली समाज से ताल्लुक रखते हैं मोदी विरोध में उन्होंने इस संभ्रांत समाज को चोर तक कह डाला जिसके लिए उन्हें कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई श्री चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयानों के पीछे राहुल गांधी की मंशा कही तेली समाज को पिछड़ा वर्ग सूची से बाहर करने की तो नही है ?

उनकी नजरिया रोजी मजूरी और स्वरोजगार कर रहे स्वावलंबी लोगो के प्रति भी आपत्तिजनक रहा है वे अपने भाषणों में बार बार चाय बेचने वालों की हसी उड़ाते नजर आते हैं ऐसे विचार उनकी सामंतवादी सोच की ओर इशारा करती है दरअसल राहुल गांधी यह बर्दास्त ही नहीं कर पा रहे हैं कि देश में एक गरीब पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहा है जो लोग संघर्ष करके अपने बेहतर जीवन की जद्दोजहद कर रहे हैं उन गरीब शोषितों, वंचितों के प्रति राहुल गांधी अपनी घृणा का शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सांसद श्री गांधी के इस नफरत भरे राजनीति आचरण की निंदा करते हुए दो टूक कहना चाहती है कि छत्तीसगढ़ समेत देशभर में निवासरत पिछड़ा वर्ग के नागरिक एवं देश के सभी चाय बेचने वाले स्वाभिमानी जन राहुल गांधी व उनकी कांग्रेस को इस बात के लिए कतई माफ नहीं करेंगे पिछड़ा वर्ग खासकर तेली समाज को लेकर राहुल गांधी के बयानों से समूचा देश शर्मसार है
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मस्तूरी के पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया, के के शर्मा उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर रतनपुर में आक्रोश, रविवार…- भारत संपर्क| CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना…- भारत संपर्क| 100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर में अवैध खनन पर एक्शन… सरकार ने कहा- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस…