बरसी पर पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि- भारत संपर्क

0

बरसी पर पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 चिमनीभठ्ठा पंडाल में पुलवामा हमले की बरसी पर महिला समूहों और युवाओं ने बड़ी संख्या में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश वीर जवानों की शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगा। पुलवामा आतंकी हमले में पाँच साल पहले 40 सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर महिला समूह से रेखा राठौर, यशोदा राठौर, नीलम गुप्ता, प्रिया वैष्णव, रुकमणी शुक्ला, लीला गुप्ता, किरन, अनिता पान्डेय, माधुरी शर्मा, आशा गुप्ता, रन्जू गुप्ता, आशा निषाद, पिंकी, लक्ष्मी निषाद, किरन महतो, विक्की वैष्णव, रामकुमार राठौर, सचिन करसेल, कालुराम कुवावत, सुरेश निषाद, सलीम कुरैशी, अमन कुरैशी, शफीक खान, कृष्णा सिंह, गौतम यादव,अजय शुक्ला, रोशन निषाद, अविनाश सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधूरे रिश्ते की पूरी दास्तां… फूफेरी बहनों ने खाई थीं साथ जीने मरने की कस… – भारत संपर्क| हमारी सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे… वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव…| रील के चक्कर में बिगड़ गया सीन, एक गलती के कारण तेज लहर के साथ बह गई लड़की| ‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क