कनाडा में चाकूबाजी, घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या, एक की हालत गंभीर | Canada two… – भारत संपर्क


जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)
कनाडा में मॉन्ट्रियल उपनगर वॉडरुइल-डोरियन में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने बताया कि गुरुवार को मॉन्ट्रियल उपनगर वाउड्रिल-डोरियन में एक आवासीय इमारत में तीन महिलाओं को चाकू मार दिया गया, जिसमें से दो की मौत हो गई.
सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो घायल भी हुआ है. उन्होंने बताया कि हमले का मकसद समेत अन्य विवरण तत्काल पता नहीं चल सके हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, हमले दोपहर से कुछ देर पहले हुए, और मॉन्ट्रियल से लगभग 45 किलोमीटर (28 मील) पश्चिम में घटनास्थल पर पांच एम्बुलेंस तैनात की गईं. क्यूबेक प्रांतीय पुलिस ने सूचना के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया.