अमेरिका में फिर भारतीय की हत्या, कमरे के किराए को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली | Indian… – भारत संपर्क

0
अमेरिका में फिर भारतीय की हत्या, कमरे के किराए को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली | Indian… – भारत संपर्क
अमेरिका में फिर भारतीय की हत्या, कमरे के किराए को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली

मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या. (सांकेतिक फोटो)

अमेरिका के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक कस्टमर ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी के अनुसार, 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को पटेल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था, तो उनके बीच विवाद हो गया,जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी. दरअसल सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं.

हमलों को रोकने का प्रयास

बता दें कि अमेरिका में हाल के समय में भारतीय मूल के लोगों, खासकर छात्रों पर हमले और मौत की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिसको संज्ञान लेते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि किसी भी आधार पर हिंसा अमेरिका में स्वीकार्य नहीं है. गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन इन हमलों को रोकने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें

अपराधियों को बख्शेंगे नहीं

उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकार के हमलों को कैसे रोकें. इसके साथ ही हिंसा करने वालों को उचित रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. यह बयान अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकियों पर हमलों और मौतों में अचानक वृद्धि के बीच आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें| Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI: W,W,W… मधुशंका ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे… – भारत संपर्क