Sania Mirza vs Shoaib Malik: सानिया मिर्जा से कोसों पीछे रह गए शोएब मलिक, इस एक… – भारत संपर्क

0
Sania Mirza vs Shoaib Malik: सानिया मिर्जा से कोसों पीछे रह गए शोएब मलिक, इस एक… – भारत संपर्क
Sania Mirza vs Shoaib Malik: सानिया मिर्जा से कोसों पीछे रह गए शोएब मलिक, इस एक बात पर मिली मात

सानिया मिर्जा से कोसों पीछे रह गए शोएब मलिक, इस एक बात पर मिली मात

Sania Mirza And Shoaib Malik Instagram Followers: भारतीय टेनिस क्विन सानिया मिर्जा इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को तलाक देने के बाद से ही सानिया हर जगह छाई हुई है. सानिया ने बीते दिनों में इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन के साथ कई फोटो शेयर की थी. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने सानिया से तलाक लेकर तीसरी शादी भी कर ली है. शोएब की तीसरी शादी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

लेकिन अगर हम देखें कि सानिया मिर्जा और शोएब में से किसके फैन्स ज्यादा हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसका बोलबाला है तो उसमें शोएब, सानिया से काफी पीछे रह गए हैं.

दरअसल सानिया मिर्जा की खुबसूरती और टैलेंट के जलवे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सानिया का स्टाइल उनके फैन्स के दिलों पर राज करता है. यहां जानें कि शोएब मलिक और सानिया के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें

सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम पर बिखेर रही जलवे

सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके फैन्स को काफी पसंद आरही हैं. इस पोस्ट पर 4 दिन में 171,456 लाइक हो चुके हैं. अगर हम सानिया की फैन फॉलोइंग की बात करें तो सानिया को दुनियाभर में इंस्टाग्राम पर 13 मिनियन लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा है. वहीं सानिया मात्र 666 लोगों को ही फॉलोबैक कर रही हैं. बता दें कि सानिया ने अब तक इंस्टाग्राम पर 1,708 पोस्ट्स शेयर किए हैं.

Sania Mirza and Shoaib Malik

Sania Mirza and Shoaib Malik

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब रह गए पीछे

शोएब मलिक ने भले ही इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं लेकिन वो भारतीय टेनिस की पूर्व मलिका की बराबरी नहीं कर पाए हैं. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब के इंस्टाग्राम पर केवल 2.4 मिलियन ही फॉलोअर्स हैं. ये आंकड़ा सानिया के आधे फॉलोअर्स के बराबर भी नहीं है. वहीं शोएब 152 लोगों को फॉलोबैक कर रहे हैं. 1,093 पोस्ट अपलोड कर चुके शोएब अब भी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग के नाम पर सानिया से पीछे रह गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क