छात्र, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग…अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे जानलेवा हमले, क्या… – भारत संपर्क

0
छात्र, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग…अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे जानलेवा हमले, क्या… – भारत संपर्क
छात्र, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग...अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे जानलेवा हमले, क्या कर रही बाइडेन सरकार?

प्रतीकात्मक तस्वीर.

अमेरिका से इन दिनों लगातार भारतीयों की हत्या और आत्महत्या जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जनवरी से फरवरी के बीच कई ऐसे केस सामने आए हैं, जिससे अमेरिका की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस पर व्हाइट हाउस की तरफ से बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका में जाति, लिंग या किसी अन्य कारक के आधार पर हिंसा अस्वीकार्य है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें, दो दिन पहले, कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के दंपति और उनके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई थी. हालांकि, इस मामले में साफ हो गया है कि घर के मुखिया ने ही पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की. फिर खुद की भी गोली मारकर जान ले ली. उसी दिन अलबामा में भी एक कमरे के किराए को लेकर हुए विवाद में 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल के मालिक को बदमाश ने मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें

6 दिन पहले वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कर्मकारी की मौत हो गई थी. 6 फरवरी को शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. उससे पहले जॉर्जिया के लिथोनिया में एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया गया. इस हमले में उसकी भी मौत हो गई.

इसी महीने की शुरआत में ओहायो में 19 वर्षीय भारतीय युवक श्रेयस रेड्डी बेनिगर मृत पाए गए थे. पर्ड्यू विश्वविद्यालय में भी 23 वर्षीय भारतवंशी छात्र समीर कामथ पांच फरवरी को इंडियाना में मृत पाए गए थे. और इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में भारतवंशी नील आचार्य 28 जनवरी को लापता हुए थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थीय. इसी तरह भारतीयों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

व्हाइट हाउस ने कही ये बात…

मौत की खबरों को लेकर अमेरिका की पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं. बाइडेन सरकार की ओर से इस पर जवाब आया है. व्हाइट हाउस ने ऐसी घटनाओं को “अस्वीकार्य” बताते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और सरकार भारतीयों पर हमलों को विफल करने और बाधित करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने कहा, ”अमेरिका में जाति, लिंग या किसी अन्य कारक के आधार पर हिंसा अस्वीकार्य है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: रायगढ़ में गुपचुप बनाने वाली महिला ने की खुदकुशी, फंदे से लटती मिली लाश,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत झुकेगा नहीं… ट्रंप के 50% टैरिफ पर पहली बार बोले पीयूष गोयल, US को दिया ये ऑफर – भारत संपर्क| गणेश उत्सव पर सूट पहन छाईं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश, देखें तस्वीरें| चचेरे भाई ही निकले हैवान! 7 साल की बहन के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने किया गैंग… – भारत संपर्क| आज छपरा से आरा राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, अखिलेश यादव देंगे मुहिम…