शिवपुरी: 15 भेड़ों का शिकार किया, अब गांव में घूम रहा तेंदुआ… दहशत में घर… – भारत संपर्क

0
शिवपुरी: 15 भेड़ों का शिकार किया, अब गांव में घूम रहा तेंदुआ… दहशत में घर… – भारत संपर्क

रिहायशी इलाके में तेंदुआ घूम रहा हैImage Credit source: File Photo
एमपी के शिवपुरी में रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया है. यहां कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद क्षेत्र के ग्राम गुरूकुदवाया में तेंदुआ देखा गया. बताया जा रहा है कि भेड़ों का शिकार करने के बाद खूंखार तेंदुआ शुक्रवार की दोपहर ग्राम खरैह में पावर हाउस के पास था.खूंखार तेंदुआ के पावर हाउस के पास होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद तेंदुआ को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. 15 भेड़ों का शिकार करने के बाद तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूम रहा है.
आबादी वाली बस्ती में तेंदुआ की चहल कदमी देखने के बाद दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि गुरूवार-शुक्रवार की रात ग्राम गुरूकुदवाया में खूंखार तेंदुआ ने भेड़ों के बाड़े में घुस कर 15 भेड़ों का शिकार कर लिया. भेड़ों की आवाज सुनकर जब उसका मालिक जगा कब तेंदुआ वहां से भाग गया.
पावर हाउस के पास तेंदुआ
इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एक तेंदुआ ग्राम खरैह के रिहायशी क्षेत्र में पावर हाउस के पास देखा गया. तेंदुआ को गांव के लोगों ने देखा तो वह मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना के पाइपों की तरफ भाग गया. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां से खेतों और जंगलों के रास्ते गुरूकुदवाया की दूरी चंद किलोमीटर ही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह तेंदुआ गुरूकुदवाया के बाद खेतों और जंगल के रास्ते खरैह तक पहुंचा है.
तेंदुए से दहशत में हैं ग्रामीण
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ग्रामीणों को देखकर पानी के पाइपों में छिप कर बैठा तेंदुआ वापिस जंगल की तरफ लौट गया है या फिर रिहायशी क्षेत्र में ही कहीं छिपा बैठा हुआ है. शुक्रवार की देापहर तेंदुआ के कैमरे में स्पॉट होने के बाद लोगों में दहशत की स्थिति है, क्योंकि इस समय खेतों में काम चल रहा है इसलिए वहां पर मजदूर, किसान आदि दिन रात रहते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ अगर इसी क्षेत्र में विचरण करता रहा तो निश्चित तौर पर यह मवेशियों के बाद इंसानों के लिए भी खतरा बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क