शिवपुरी: 15 भेड़ों का शिकार किया, अब गांव में घूम रहा तेंदुआ… दहशत में घर… – भारत संपर्क

0
शिवपुरी: 15 भेड़ों का शिकार किया, अब गांव में घूम रहा तेंदुआ… दहशत में घर… – भारत संपर्क

रिहायशी इलाके में तेंदुआ घूम रहा हैImage Credit source: File Photo
एमपी के शिवपुरी में रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया है. यहां कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद क्षेत्र के ग्राम गुरूकुदवाया में तेंदुआ देखा गया. बताया जा रहा है कि भेड़ों का शिकार करने के बाद खूंखार तेंदुआ शुक्रवार की दोपहर ग्राम खरैह में पावर हाउस के पास था.खूंखार तेंदुआ के पावर हाउस के पास होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद तेंदुआ को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. 15 भेड़ों का शिकार करने के बाद तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूम रहा है.
आबादी वाली बस्ती में तेंदुआ की चहल कदमी देखने के बाद दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि गुरूवार-शुक्रवार की रात ग्राम गुरूकुदवाया में खूंखार तेंदुआ ने भेड़ों के बाड़े में घुस कर 15 भेड़ों का शिकार कर लिया. भेड़ों की आवाज सुनकर जब उसका मालिक जगा कब तेंदुआ वहां से भाग गया.
पावर हाउस के पास तेंदुआ
इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एक तेंदुआ ग्राम खरैह के रिहायशी क्षेत्र में पावर हाउस के पास देखा गया. तेंदुआ को गांव के लोगों ने देखा तो वह मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना के पाइपों की तरफ भाग गया. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां से खेतों और जंगलों के रास्ते गुरूकुदवाया की दूरी चंद किलोमीटर ही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह तेंदुआ गुरूकुदवाया के बाद खेतों और जंगल के रास्ते खरैह तक पहुंचा है.
तेंदुए से दहशत में हैं ग्रामीण
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ग्रामीणों को देखकर पानी के पाइपों में छिप कर बैठा तेंदुआ वापिस जंगल की तरफ लौट गया है या फिर रिहायशी क्षेत्र में ही कहीं छिपा बैठा हुआ है. शुक्रवार की देापहर तेंदुआ के कैमरे में स्पॉट होने के बाद लोगों में दहशत की स्थिति है, क्योंकि इस समय खेतों में काम चल रहा है इसलिए वहां पर मजदूर, किसान आदि दिन रात रहते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ अगर इसी क्षेत्र में विचरण करता रहा तो निश्चित तौर पर यह मवेशियों के बाद इंसानों के लिए भी खतरा बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क