मुकेश अंबानी के बाद अब ईशा को भी मिला बड़ा सम्मान, ऐसे रोशन…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी के बाद अब ईशा को भी मिला बड़ा सम्मान, ऐसे रोशन…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी के बाद  अब ईशा को भी मिला बड़ा सम्मान, ऐसे रोशन किया नाम

ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी

भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक ‘रिलायंस परिवार’ की अगली पीढ़ी अब अपना जलवा खुले तौर पर दिखा रही है. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा गया है. ये तब हुआ है जब हाल में उनके पिता की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार चौथी बार दुनिया के प्रतिष्ठित ‘आईएफआर एशिया इश्यूअर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार हासिल किया है.

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी ‘रिलायंस रिटेल’ की कमान संभालने वाली ईशा अंबानी को ये पुरस्कार एक समाचार पत्र के सालाना कार्यक्रम में दिया गया. ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं. वहीं रिलायंस ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी ईशा अंबानी शामिल हैं.

‘महाराष्ट्र हमारी कर्मभूमि’

अवार्ड हासिल करने के बाद ईशा अंबानी ने कहा, ”हमारे परिवार के लिए महाराष्ट्र सिर्फ एक घर नहीं बल्कि उससे कहीं अधिक है. यह हमारी कर्मभूमि है. मेरे माता-पिता ने मुझे ऐसे घर में पाला, जहां मुझे मेरे दादा धीरूभाई अंबानी की सीख को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. वो कहा करते थे, ”सपने देखने की हिम्मत करो, एक्सीलेंस को हासिल करना सीखो.”

ये भी पढ़ें

पिता के साथ पहुंची ईशा

इस सम्मान को हासिल करने ईशा अंबानी इस कार्यक्रम में अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ पहुंची. मंच से बोलते वक्त उन्होंने अपने पिता का भी आभार व्यक्त किया . ईशा ने कहा, ” ये सम्मान नए भारत के हर सपने को साकार करने में उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए पूरे रिलायंस परिवार का है.”

इसी कार्यक्रम में अभिनेता रणबीर कपूर को मनोरंजन श्रेणी में ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया. गौरतलब है कि रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और ईशा अंबानी काफी अच्छी दोस्त हैं. आलिया भट्ट और ईशा अंबानी पार्टनरशिप में एक कंपनी भी चलाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……