बेखौफ बदमाश ट्रांसपोर्टर की कार लूट कर भाग गए, जानिए घटना का…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर और उसका साथी लूटपाट का शिकार हो गया । लुटेरे न केवल नगद रकम बल्कि उनकी कर भी लूट कर ले गए। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। राकेश सिंह का महाराणा प्रताप चौक के पास ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार है। हर दिन की तरह वे गुरुवार को कामकाज कर अपनी कार से अपने साथी जय बघेल के साथ घर लौट रहे थे। दोनों व्यापार विहार आइसीआइसीआइ बैंक के पास पहुंचे ही थे की चार बदमाशों ने उनकी कर को रोक लिया । बदमाशों ने उनसे ₹5000 लूट लिए। इतना ही नहीं दोनों को कार से उतारकर उनकी कार लूटकर बदमाश भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। पुलिस मामला पंजीबद कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
इधर जानकारी यह भी मिल रही है कि ट्रांसपोर्टर राकेश सिंह के साथी जय बघेल का कुछ लोगों के साथ संपत्ति को लेकर लेनदेन का पुराना विवाद है। जय से वसूली के लिए बदमाश व्यापार विहार पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान जय बघेल ने अपने दोस्त ट्रांसपोर्टर राकेश सिंह से कहकर उन लोगों के खाते में ऑनलाइन ₹35,000 भी ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद भी वे लोग उनसे रुपए और उनकी कार लूट कर भाग गए। हालांकि बदमाशों के पकड़े जाने पर ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा।