जर्मनी अर्जेंटीना सहित 5 देशों के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर, आर्थिक राजनीतिक… – भारत संपर्क

0
जर्मनी अर्जेंटीना सहित 5 देशों के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर, आर्थिक राजनीतिक… – भारत संपर्क
जर्मनी-अर्जेंटीना सहित 5 देशों के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर, आर्थिक-राजनीतिक सहयोग पर चर्चा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2024 के मौके पर अपनी जर्मन सहयोगी विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक से की मुलाकात.

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी और अर्जेंटीना के समकक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ जयशंकर ने वैश्विक चुनौतियों और आगे के रास्ते पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन की अगली बैठक की तैयारियों की समीक्षा की.

एक्स पर अपने पोस्ट में जयशंकर ने कहा, MSC2024 के मौके पर अपने जर्मन सहयोगी एनालेना बेयरबॉक से मिलकर बहुत अच्छा लगा. वैश्विक चुनौतियों और आगे के रास्ते पर व्यापक बातचीत हुई. उनकी अंतर्दृष्टि और आकलन की सराहना की. साथ ही अगली बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की.

अर्जेंटीना की विदेश मंत्री से मुलाकात

उन्होंने अर्जेंटीना की समकक्ष डायना मोंडिनो के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग पर चर्चा की. एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने लिखा, आज शाम अर्जेंटीना की एफएम डायनामोंडिनो से मिलकर खुशी हुई. हमारे आर्थिक और राजनीतिक सहयोग पर चर्चा की. उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

यूनानी राष्ट्रीय रक्षा मंत्री से भी मुलाकात

इस दौरान एस जयशंकर ने यूनानी राष्ट्रीय रक्षा मंत्री निकोस डेंडियास से भी मुलाकात की. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 60वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) 16-18 फरवरी तक अपने पारंपरिक स्थल, म्यूनिख के होटल बेयरिशर हॉफ में एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शुरू हुआ. इस वर्ष का सम्मेलन अमेरिका में जर्मन राजदूत क्रिस्टोफ़ ह्यूसगेन की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है.

भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को म्यूनिख में यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल से मुलाकात की थी. जयशंकर ने कहा कि म्यूनिख में जोसेप बोरेल से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वर्तमान वैश्विक स्थिति पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया. भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.

पश्चिम एशिया, यूक्रेन पर चर्चा

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी बातचीत की और पश्चिम एशिया, यूक्रेन और भारत-प्रशांत में चल रही स्थिति पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर केंद्रित रही. हमारे द्विपक्षीय संबंधों में जारी प्रगति की समीक्षा की गई. जयशंकर ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर यूनाइटेड किंगडम के विदेश सचिव डेविड कैमरन और पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज-ओलेचिया से मुलाकात करके अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की थी. बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर और उनके यूके समकक्ष ने भारत-यूके द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

क्रिकेट मैच पर बातचीत

बैठक के बारे में जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, यूके के विदेश सचिव डेविड कैमरन से मुलाकात करके म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपनी व्यस्तताओं की शुरुआत की. हमारे द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर एक अच्छी चर्चा हुई. साथ ही चल रहे क्रिकेट मैच पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसके अतिरिक्त, विदेश मंत्री जयशंकर ने पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज ओलेचिया से भी मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र और भारत-पेरू आर्थिक सहयोग में महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क