IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live: बुमराह ने दिलाई सफलता, जो रूट सस्ते में निप… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live: बुमराह ने दिलाई सफलता, जो रूट सस्ते में निप… – भारत संपर्क

India Vs England 3rd Test day 3 Live: शतक जमा चुके डकेट तीसरे दिन भी रहेंगे बड़ा खतराImage Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके बाद बेन डकेट के ताबड़तोड़ शतक के दम पर इंग्लैंड ने पहली 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. हालांकि टीम इंडिया को मैच के बीच ही बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फैमिली एमरजेंसी के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास एक गेंदबाज का विकल्प कम हो गया है. टीम इंडिया कैसे इससे उबरेगी, तीसरे दिन इस पर ही नजरें रहेंगी.
राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम हाथों में काली पट्टी बांधकर उतरेगी. टीम इंडिया ऐसा दत्ताजीराव गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए करेगी. जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान थे और 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. यहां पढ़ें मैच के लाइव अपडेट्स-

IND vs ENG Day 3 Live Updates

तीसरे दिन भी इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की है. बेन डकेट और जो रूट ने 3-4 बाउंड्री बटोर ली हैं.
अश्विन की गैरहाजिरी में टीम इंडिया को ये मैच सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा. हालांकि, एक नियम है जिससे उन्हें अश्विन को रिप्लेस करने की इजाजत मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 1878… जब अमेरिका में महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए उठाई आवाज, जानें इतिहास – भारत संपर्क| .राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की 9 मांग अभी भी नहीं…- भारत संपर्क| नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क