क्या आप भी दीवार से सटाकर रखते हैं फ्रिज? जान लीजिए नुकसान से बचने के लिए ये बात… – भारत संपर्क

0
क्या आप भी दीवार से सटाकर रखते हैं फ्रिज? जान लीजिए नुकसान से बचने के लिए ये बात… – भारत संपर्क
क्या आप भी दीवार से सटाकर रखते हैं फ्रिज? जान लीजिए नुकसान से बचने के लिए ये बात

फ्रिज को सीधी धूप से दूर रखें ताकि फ्रिज के अंदर का तापमान न बढ़ेImage Credit source: Freepik

गर्मी में ठंडा पानी पीने और खाने को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज का यूज किया जाता है. अब घरों में फ्रिज आम हो गया है, सो लोगों को इसके यूज की आदत भी बन गई है, लेकिन कई बार यूजर्स लापरवाही में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो जाता है. कई बार ये नुकसान हजारों रुपए में हो सकता है. अगर आप बड़ा नुकसान नहीं चाहते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए.

आज हम आपको फ्रिज से होने वाले ऐसे ही नुकसान के बारे में बता रहे हैं. जिसमें फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए इसकी जानकारी बताई जाएगी. साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा.

दीवार से सटाकर फ्रिज रखने के नुकसान

ये भी पढ़ें

  • अगर आप दीवार से सटा कर फ्रिज रखते हैं, तो इससे पीछे हवा का आवागमन बाधित होता है और फ्रिज की कॉइल से निकलने वाली गर्मी रिवर्स होती है. इस वजह से कई बार फ्रिज के अंदर का टेम्परेचर बढ़ जाता है और फ्रिज अपनी कैपेसिटी के मुकाबले कम ठंडा करती है.
  • फ्रिज के अंदर का टेम्परेचर बढ़ने की वजह से कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है, क्योंकि फ्रिज के अंदर मौजूद सेंसर कंप्रेसर को कूलिंग कम होने का मैसेज भेजते हैं और कंप्रेसर कूलिंग बढ़ाने के लिए लगातार काम करता रहता है. जिससे फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है.
  • फ्रिज को अगर दीवार से सटाकर रखते हैं, तो उससे निकलने वाली गर्मी से दीवार खराब हो सकती है. कई बार देखा गया है कि फ्रिज से निकलने वाली गर्मी से रूम का पेंट काला पड़ जाता है. अगर आप भी फ्रिज को दीवार से सटाकर रखें हुए हैं, तो आपको आज ही इनके बीच का गेप बढ़ा देना चाहिए.

फ्रिज और दीवार के बीच होनी चाहिए कितनी दूरी?

फ्रिज के दीवार से सटाकर रखने से होने वाले नुकसान को जानकर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए फ्रिज और दीवार के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए. टेक एक्सपर्ट के अनुसार फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 6 इंच की दूरी रखनी चाहिए. जिससे फ्रिज को कॉइल को ठंडा रहने के लिए पर्याप्त हवा मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क