कुसमुण्डा पुलिस ने खदान से डीजल चुरा रहे एक चोर को पकड़ा,…- भारत संपर्क

0

कुसमुण्डा पुलिस ने खदान से डीजल चुरा रहे एक चोर को पकड़ा, बोलेरो कैम्पर में भरा 1450 लीटर डीजल जप्त

कोरबा। पुलिस कप्तान के निर्देश पर मातहत अफसरों ने अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुसमुंडा पुलिस ने डीजल चोरों पर कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो कैंपर में भरा 1450 लीटर डीजल और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी किशन सारथी पिता लक्ष्मीनारायण सारथी उम्र 21 वर्ष साकिन कोटवार मोहल्ला बरपाली को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल चोरो पर ताबड़तोड कार्यवाही की गई। इस कड़ी ने रामकुमार यादव ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करासया कि 15 फरवरी को कुसमुण्डा परियोजना अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोल स्टाक नंबर 28 में खड़ी 02 डम्फर से लगभग 1500 लीटर डीजल चोरी कर ले गये हैं। सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल क्षेत्र में घेराबंदी की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में जाकर पतासाजी की गई। इस दौरान खदान के अंदर बरकुटा फेस के पास एक मिनी टेंकर बोलेरो कैम्पर क्र. सीजी 10 एएल 5235 संदिग्ध हालत में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा दिखा, जिसमें चालक किशन सारथी मिला। कैम्पर में 1450 लीटर डीजल भरा मिला। उक्त डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त डीजल को चोरी कर ले जाना बताया गया। उक्त डीजल को मय कैम्पर वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी किशन सारथी के द्वारा बताये गये अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: कौन आया, कौन आएगा और किसे किया मना? जानिए विदेशी खिलाड़ियों पर पू… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- रहिसजादो के जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश,5 जुआरियों के…- भारत संपर्क| कैसे बनते हैं टॉपर…सीबीएसई 12th रिजल्ट में कमाल करने वाली श्लोका ने बताया| गर्मी के कारण खाना कुछ घंटों में ही हो जाता है खराब, इन तरीकों से इसे बचाएं| YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ट्विस्ट, अभिरा-अरमान के फैंस का… – भारत संपर्क