शासकीय उचित मूल्य की दुकान फुलसरी में भ्रष्टाचार का आरोप,…- भारत संपर्क

0

शासकीय उचित मूल्य की दुकान फुलसरी में भ्रष्टाचार का आरोप, लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष ने खाद्य अधिकारी से की शिकायत


कोरबा। जिले के विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत फुलसरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना अन्य खाद्यान्नों की अफरा तफरी बड़े पैमाने पर की गई है। अन्य माह में भी हितग्राहियों को उनके पात्रता अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया गया है। एनआईसी रिपोर्ट के अनुसार मृत व्यक्ति स्वयं आकर खाद्यान्न प्राप्त कर चला गया, और तमाम सारी निगरानी समिति, खाद्य निरीक्षक व खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी देखते रहे।
उक्त आरोप लगाते हुए लोग जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने मामले की शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से की है। शिकायत में उनका कहना है कि पीडीएस दुकान संचालक हितग्राहियों के साथ अभद्रता भी करता है, जिसे गांव की कुछ महिला हितग्राहियों ने बताया है। तत्काल जांच कर दुकान को निलंबित करते हुए पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा किए गए शासकीय खाद्यान्न के अफरा-तफरी का प्रकरण दर्ज कर रिकवरी की मांग की है। ताकि जिन हितग्राहियों के हक के खाद्यान्न की अफरा-तफरी हुई है, उन्हें उनका हक दिलाया जा सके। फुलसरी के पीडीएस दुकान में अनेकों प्रकार की जटिल समस्याएं भ्रष्टाचार का रूप ले चुकी है। लगभग ट्रकों चावल आदि खाद्यान्न भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है। ई-पोस मशीन आने के पहले तो भ्रष्टाचार चल ही रहा था, ई-पोस मशीन आने के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण से लेकर शहर तक की पीडीएस दुकानें राजनीतिक संरक्षण में चल रही है। जिससे भ्रष्टाचार पर उचित कार्यवाही समय रहते नहीं हो पाती है। उन्होंने मांग की है कि हितग्राहियों को प्राप्त हुए खाद्यान्न की मात्रा, राशन कार्ड में दर्ज खाद्यान्न की मात्रा, ई-पोस एवं एनआईसी में दर्ज खाद्यान्न की मात्रा एवं पीडीएस दुकान में प्राप्त खाद्यान्न एवं शेष स्कंध की मात्रा जांच बिंदू में शामिल करते हुए जांच की जाए। भ्रष्टाचार को प्रमाणित करने वाले कुछ दस्तावेज आवेदन के साथ सलंग्न किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:- रहिसजादो के जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश,5 जुआरियों के…- भारत संपर्क| कैसे बनते हैं टॉपर…सीबीएसई 12th रिजल्ट में कमाल करने वाली श्लोका ने बताया| गर्मी के कारण खाना कुछ घंटों में ही हो जाता है खराब, इन तरीकों से इसे बचाएं| YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ट्विस्ट, अभिरा-अरमान के फैंस का… – भारत संपर्क| कलाकारों और साहित्यकारों के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है…- भारत संपर्क