देवरी खुर्द में कोयला व्यापारी के घर चोरों का धावा, 25 लाख…- भारत संपर्क

0
देवरी खुर्द में कोयला व्यापारी के घर चोरों का धावा, 25 लाख…- भारत संपर्क




देवरी खुर्द में कोयला व्यापारी के घर चोरों का धावा, 25 लाख से अधिक की चोरी – S Bharat News























तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द में डॉक्टर के घर घुसकर डकैती जैसी चोरी के मामले में अब भी पुलिस के हाथ चोर लगे भी नहीं थे कि फिर से इस इलाके में उसी से मिलती-जुलती घटना घटी है। इस बार दुस्साहसी चोरों ने देवरी खुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कोयला व्यापारी आकाश सिंघल के घर को निशाना बनाया। आकाश की पत्नी गर्भवती है जिसे लेकर आकाश शुक्रवार को रायपुर में थे। घर पर उनके माता-पिता और बहन थी । देर रात उनके घर में कुछ चोर घुस आए, जिन्होंने आकाश सिंघल के माता-पिता और बहन के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फिर घर की अलमारी में मौजूद सोने- चांदी के जेवर और नगद सहित करीब 25 से 26 लाख रुपए का सामान लेकर चलते बने। हालांकि घर में मौजूद लोगों को चोरी की भनक लग गई थी लेकिन डर के मारे वे खामोश रहे। सुबह होने पर इसकी जानकारी आकाश सिंघल और पुलिस को दी गई । इस चोरी की घटना से पूरी तरह विचलित आकाश सिंघल की मां शशि बाला सिंघल ने बताया कि इस चोरी की घटना में उनकी जिंदगी भर की कमाई लूट चुकी है।

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले देवरी खुर्द क्षेत्र में ही ऐसे ही एक चोरी हुई थी जहां इसी तरह घर में घुसकर कुछ लोगों ने आलमारी से नगद रकम और महिला के गले से सोने का चेन उतार लिया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है तो वही एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते हुए आरोपियों ने यह दर्शाया है कि देवरी खुर्द क्षेत्र में ऐसा कोई गैंग सक्रिय है जो बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग एस्कॉर्ट के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है। आपको बता दे की एकल परिवार का मकान इसी इलाके में निर्माता रानी निर्माण अधीन है इसीलिए वह किराए के मकान में रह रहे थे


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …