खमतराई क्षेत्र में ब्राह्मण युवक की हत्या से नाराज लोगों ने…- भारत संपर्क

0
खमतराई क्षेत्र में ब्राह्मण युवक की हत्या से नाराज लोगों ने…- भारत संपर्क

ब्राह्मण युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने वाले आरोपियों को तो पुलिस ने ना सिर्फ गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उनका जुलूस निकालकर उन्हें जेल भी भेज दिया। तो अब वही मृतक युवक के पिता आरोपी परिवार के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

हिस्ट्री शीटर अपने भाइयों के साथ सड़क पर ही कब्जा कर दुकान निर्माण के लिए मसाला बना रहा था। उसी रास्ते से बाइक से गुजर रहे युवक ने जब मलबा हटाने को कहा तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके साथी को बुरी तरह घायल कर दिया। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी कुछ समय पहले ही शराब दुकान में चोरी के मामले में पकड़ा गया था, लेकिन जमानत पर छूटते ही उसने हत्या को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक और महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर हत्या का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह एक ही परिवार के सदस्य बेखौफ होकर बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहे हैं। एक युवक ने खमतराई निवासी पंकज उपाध्याय को पकड़ रखा था और दूसरे उस पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे । इसी दौरान एक बदमाश फावड़ा लेकर आ गया और जान लेने के इरादे से उस पर हमला कर दिया। कोई गैती से हमला करता दिखा। सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा 23 वर्षीय पंकज उपाध्याय बहतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। वह पेशे से ड्राइवर था। मामले का दुखद पहलू यह है कि जिस दिन पंकज उपाध्याय की अर्थी उठी उसी दिन उसकी बहन की डोली उठने वाली थी, लेकिन जालिम ने पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि कल्लू अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

अव्वल तो सड़क पर मटेरियल फैलाकर रास्ता रोका और फिर उसे हटाने को कहने पर पूरे परिवार ने दबंगई दिखाई। पुलिस ने इस मामले में गोपी सूर्यवंशी, उसके भाई तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश सूत्रे, शिव सूत्रे, एक महिला और एक नाबालिक को पकड़ा है जिनका जुलूस निकालकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
इधर इस हत्याकांड के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने बहतराई चौक पर चक्का जाम का इरादा किया था लेकिन उसकी खबर पुलिस को मिल गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाइश देकर उन्हें रोका।

इसी बीच भाजपा और हिंदूवादी नेता धनंजय गोस्वामी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका दुख जाना। मृतक पंकज के पिता ने रोते-रोते बताया कि पंकज उनका इकलौता बेटा था । किसी पिता के लिए इससे बड़ा दुख का विषय दूसरा नहीं हो सकता की बूढ़ा बाप जवान बेटे को कंधा दे, लेकिन जिन लोगों ने उन्हें ऐसा दुख दिया है, वे चाहते हैं कि उनके भी अवैध निर्माण पर शासन का बुलडोजर चले। इसके बाद धनंजय गोस्वामी ने मृतक पंकज उपाध्याय के पिता से उपमुख्यमंत्री अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से बात कराई। जिन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और नियमानुसार उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क