पुलिस अधीक्षक ने बदला चार टीआई,दो एसआई और पांच एएसआई,नितिन…- भारत संपर्क

0

पुलिस अधीक्षक ने बदला चार टीआई,दो एसआई और पांच एएसआई,नितिन बने नगर कोतवाल,भानुप्रताप बने सिविल लाइन थाना प्रभारी

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 4 टीआई 2 एसआई और 5 एएसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली टीआई अभिनव कांत को बालको और नगर कोतवाल नितिन उपाध्याय को बनाया है। वही सिविल लाइन थाना प्रभारी किरण गुप्ता को लाइन हाजिर किया है। बता दें कि नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए शहर के चार थानेदारो को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के मुताबिक बालको थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को बालको से कोतवाली, अभिनव कान्त को कोतवाली से बालको और किरण गुप्ता को सिविल लाइन से हटाकर लाइन भेजा है। उनके स्थान पर भानुप्रताप साव को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर रतनपुर में आक्रोश, रविवार…- भारत संपर्क| CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना…- भारत संपर्क| 100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क