डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड किसानों से मांग रहे 20 हजार,…- भारत संपर्क

0

डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड किसानों से मांग रहे 20 हजार, सोनपुरी सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी सरपंच ने डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड पर किसानों से रकम लेने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सरपंच के द्वारा कलेक्टर से की गई है। कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में सरपंच मीना कंवर ने कहा है कि ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम सरईपाली के किसानों द्वारा राजस्व व निजी जमीन पर मेढ़ बांधने का कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। इसकी संबंधित को सूचना भी दी गई है। संबंधित पटवारी द्वारा मौका स्थल की जांच की गई। वन विभाग की जमीन से लगभग यह 200 मीटर दूर होना पाया गया। इसके बाद भी डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत और बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। सरपंच ने आरोप लगाया है कि 7 हजार रुपए महिला समूह के समक्ष दिया जा चुका है। जिन पर कार्रवाई की मांग की है। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया है कि सारबहार व दोंदरो नाला से बालू निकालने पर रकम लिया जाता है। शिकायत की प्रतिलिपि वन मंडलाधिकारी कोरबा को भी सौंपे जाने की बात कही गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क| राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…| 96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…| प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…