VIDEO: गेंद लगने से फटा मुस्तफिजुर रहमान का सिर, बहा खून, नाजुक हालत में अस… – भारत संपर्क

मुस्तफिजुर के सिर में लगी गेंद (Photo: Instagram)
बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरानअचानक घटी घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. मुस्तफिजुर के साथ हादसा तब हुआ जब वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग की अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस के साथ अभ्यास कर रहे थे. मुस्तफिजुर को ये चोट बल्लेबाज लिट्टन दास के एक शॉट पर लगी. दरअसल, हुआ ये कि लिट्टन बगल के नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. तभी उन्होंने एक शॉट मारा, जिसके बाद गेंद सीधा मुस्तफिजुर के सिर पर आ लगी. गेंद सिर पर लगते ही खून बह निकला और वहां अफरा-तफरी मच गई.
मुस्तफिजुर का पहले तो मैदान पर ही लगे स्टैंडबाय एंबुलेंस में शुरुआती उपचार हुआ, फिर उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पहले ये डर जरूर था कि गेंद लगने से मुस्तफिजुर को कहीं कोई गहरी चोट ना आई हो. क्योंकि, जब गेंद लगी तब उनके सिर पर हेलमेट भी नहीं था. लेकिन, अस्पताल में जब सीटी स्कैन किया गया तो उसमें पता चला कि बांग्लादेशी गेंदबाज को हादसे में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
टीम के फिजियो ने बताया मुस्तफिजुर की चोट का हाल
कोमिला विक्टोरियंस के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मुस्तफिजुर की चोट को लेकर अपडेट दी. उन्होंने बताया कि मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज किया गया है. उन्हें ऑपरेशन कर टांके लगाए गए हैं. वो फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
🚨 BAD NEWS !!!
Bangladesh pacer Mustafizur Rahman has been struck on the head during a net session of Comilla Victorians. The ball hit by Litton Das.
He has immediately taken to hospital. Wishing for your speedy recovery.#BPL2024 #INDvsENGpic.twitter.com/RKSaFBE3cx
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) February 18, 2024
⚠️ MUSTAFIZUR RAHMAN GOT HIT BALL ON HIS HEAD
During practice session of Comillael Victorians a shot from Matthew Ford, the ball hit on Mustafizur’s head then start bleeding . Instantly he has taken into the hospital.#BPL2024 pic.twitter.com/sY3HaLtEc8
— bdcrictime.com (@BDCricTime) February 18, 2024
मुस्तफिजुर की गैर-मौजूदगी टीम को खलेगी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस को अपना अगला मैच सिल्हेट स्ट्राइकर्स के खिलाफ 19 फरवरी को खेलना है. उसके बाद उन्हें रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारीशल के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में इन अहम मुकाबलों से पहले मुस्तफिजुर रहमान का चोटिल होकर अस्पताल पहुंच जाना कोमिला विक्टोरियंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. बहरहाल, फिलहाल सभी की यही मुराद होगी की मुस्तफिजुर जल्दी से ठीक होकर लौट आएं.