UGC NET JUNE 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, जाने किस डेट से शुरू होगा आवेदन? |…


यूजीसी नेट एग्जाम साल में दो बार होता है. Image Credit source: freepik
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट 2024 जून सेक्शन की परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया सकता है. एजेंसी जून में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सेशन 1 आयोजित करने की तैयारी कर रही है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 10 जून से 21 जून के बीच आयोजित की जा सकती है. आइए जानते हैं कि नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए ही करना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें – NIFT 2024 की आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
कौन कर सकता है अप्लाई?
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों या समकक्षों से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. दूसरी ओर ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के संबंधित उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
UGC NET 2024 कैसे करना है आवेदन?
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर यूजीसी नेट 2024 आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आवेदन करें और मांगे गए डिटेल को भरें.
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.
आवेदन शुल्क
पिछली बार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,100 रुपए निर्धारित किया था. वहीं ओबीसी उम्मीदवार के लिए यह 600 रुपए था. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 275 रुपए थी. यूसीजी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है. पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है.