पाकिस्तान में थम नहीं रही सियासी कलह, पुलिस से भिड़े इमरान खान के समर्थक | former… – भारत संपर्क


पुलिस से भिड़े इमरान खान के समर्थक
पाकिस्तान में हालही में हुए आम चुनावों के बाद से सियासत लगातार गर्म है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष इमरान खान के समर्थक जमकर हल्ला बोल रहे हैं. आम चुनावों में हुए कथित धांधली के मामले को लेकर इमरान खान के समर्थकों ने सड़कों का रुख कर लिया है.
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के समर्थकों की आठ फरवरी को हुए आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान देश भर के विभिन्न शहरों में पुलिस के साथ झड़प हो गई. पाकिस्तान के डॉन अखबार ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि लाहौर में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शनिवार को लाहौर प्रेस क्लब और पार्टी के जेल रोड कार्यालय के बाहर एकत्र हुए.
ये भी पढ़ें- सभी छात्र सुरक्षितन्यू जर्सी की इमारत में लगी आग, भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे
प्रदर्शनकारियों ने अपने जनादेश चोरी के नारे लगाए. उन्होंने मांग की कि जो जनादेश चोरी हुआ है उसे फिर बहाल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के मतदान एजेंटों की निगरानी में मतदान केंद्रों पर तैयार किए गए फॉर्म 45 के अनुसार वोटों की गिनती के आधार पर संशोधित परिणामों का आह्वान किया जाए. एनए-128 के लिए पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सलमान अकरम राजा को गिरफ्तार कर रेसकोर्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में पुलिसकर्मी वकील को घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वह जेल रोड पर पीटीआई के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे.
ये भी पढ़ें- ईरान-सऊदी अरब ने सहयोग बढ़ाने की खाई कसम, इजराइल को दी चेतावनी
पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंजाब के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने से पहले ही पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गई और पार्टी के कई नेताओं, उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बुजुर्ग और महिलाओं को घसीटा. डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी संस्थापक इमरान खान के आह्वान पर एकत्र हुए पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारे लगाए थे. पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अन्य इलाकों में, नवनिर्वाचित सांसदों सहित पीटीआई कार्यकर्ताओं ने रैलियां कीं.