समाज के निःसहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहें- हितानंद…- भारत संपर्क

0

समाज के निःसहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहें- हितानंद अग्रवाल

कोरबा। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल समाज की निःसहाय रेशमा अम्मा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। आवास उन्हें शिव फाउंडेशन नाम की सामाजिक संगठन ने बनाकर प्रदान किया है। गृह प्रवेश के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के पुनित कार्य में भाग लेते रहना चाहिए। शिव फाउंडेशन सामाजिक संगठन शिव नगर रूमगरा के द्वारा शिव नगर के नि:सहाय मां दुर्गा ( रेशमा ) जयसवाल 65 वर्ष पिछले 30 वर्षो से अकेले जीवन यापन कर रही है। इसलिए उन्होंने शिव फाउंडेशन से घर मरम्मत करने की अपील की। जिसे ध्यान में लेते हुए शिव फाउंडेशन द्वारा उन्हें मकान बनाकर प्रदान किया गया। इस कार्य को सम्पन्न करने में शिव फाउंडेशन ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया का माध्यम ही चुना। विशेष रूप से सुआ उत्सव महिला समिति एवं शिव चर्चा पूजा महिला मंडली द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। पूर्व वर्ष भी एक नि:सहाय माता को शिव फाउंडेशन द्वारा नया मकान बनाकर दिया गया था। हितानन्द द्वारा रिबन काटकर और श्रीफल तोड़ कर रेशमा अम्मा जी का गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल( मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष ) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रवि यादव ने किया साथ ही शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय धीवर एवं प्रमुख पदाधिकारी बद्री बहादुर तमांग, युगेश राठौर, डा. आर आर. चंदेल, योगेश राठौर, सदस्य गण, सुआ उत्सव समिति की महिला सदस्या, शिव चर्चा पूजन मंडली सदस्या, ग्राम के वरिष्ठ सज्जन सम्मिलित हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क| बदल रहा है बिहार, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राज्य के खिलाड़ियों ने…| सनातन पुनर्जागरणार्थ 51 शिव कथा आयोजन हेतु संकल्पित… — भारत संपर्क| Apple CEO टिम कुक से बोले ट्रंप, नहीं चाहते इंडिया में करें प्रोडक्शन – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र : विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …