लिनेस क्लब बिलासपुर की बैठक में नए पदाधिकारियो का हुआ…- भारत संपर्क

लीनेस क्लब बिलासपुर की सामान्य व कार्यकारिणी की बैठक हाल विनायक में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम निवृत्त निवृत्तमान अध्यक्ष लीनेस ललिता कश्यप द्वारा अपने कार्यकाल में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को स्मृति चिन्ह् व उपहार देकर सम्मानित किया व नये पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया।तत्पश्चात आगामी अध्यक्ष लीनेस शोभा चाहिल द्वारा मैहर में होने जा रहे डि शपथ ग्रहण समारोह में सभी से चलने का अनुरोध किया गया।पूर्व मल्टीपल प्रेसिडेंट लीनेस वीना अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष क्लबों की शपथ भी अलग अलग न होकर एक साथ मैहर में ही कराई जायगी। इस लिए सभी पदाधिकारी अवश्य मैहर चले। कुछ नये सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ली।
बैठक में अध्यक्ष ली शोभा चाहिल, सचिव ली हँसा सेलारका, कोषाध्यक्ष ली सँतोष सराफ ,अन्य पदाधिकारी व पूर्व मल्टी अध्यक्ष ली वीणा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ली कुसुम गोयल, पूर्व अध्यक्ष ली ललिता कश्यप, ली शँपा दत्ता, ली शैल श्रीवास्तव, भारती राय,भारती तिवारी, मँजू शाह,सुनीता गुप्ता, रजनी गुप्ता, गायत्री कश्यप, चित्रलेखा काँसकार,पूर्णिमा मिश्रा, प्रिया क्वात्रा आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ली शर्मा दत्ता ने किया