सत्यनारायण बाबा धाम में सम्मानित हुए गायक ताराचंद मेहर- भारत संपर्क

0
सत्यनारायण बाबा धाम में सम्मानित हुए गायक ताराचंद मेहर- भारत संपर्क

रायगढ़ – – शहर के कोसमनारा स्थित देश भर में प्रसिद्ध बाबा सत्यनारायण धाम में 26 वां स्थापना दिवस एवं भक्त कर्मा कृष्ण मंदिर की 9वां स्थापना दिवस में विशाल धार्मिक व भव्य भजन आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन विगत 16 फरवरी को सत्यनारायण बाबा धाम परिसर में किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त उडीसा व अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से श्रद्धालु शामिल हुए थे। धार्मिक कार्यक्रम के पश्चात रात में वृहद रुप से भजन आर्केस्ट्रा संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक ताराचंद मेहर, अश्विनी श्रीवास कोरबा, जेमिनी ओड़िसा, सुमन चौहान कोरबा व मुकेश बरेठ कलाकारों ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य अपनी शानदार प्रस्तुति दी व एक से बढ़कर एक मधुर भजनों को कर्णप्रिय संगीत के साथ सुनाकर दर्शकों को निहाल किया व दर्शक भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। वहीं कार्यक्रम के पश्चात अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक मिलनसार ताराचंद मेहर को बाबा धाम समिति के सदस्यों व भाजपा के वरिष्ठ नेता डिग्री लाल साहू ने शाल श्री फल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसी तरह सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि राज्य प्रसिद्ध भजन गायक ताराचंद मेहर अपने म्यूजिकल टीम के साथ पूरे छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में मनभावन प्रस्तुति देकर अनेक बार पुरस्कृत व सम्मानित हो चुके हैं साथ ही उनको अंतराष्ट्रीय चक्रधर सम्मान समारोह में भी प्रस्तुति देने और सम्मानित होने का सौभाग्य मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल गैस त्रासदी का आखिरी कचरा 40 साल बाद हुआ स्वाहा, 337 टन को 55 दिन में… – भारत संपर्क| Viral Video: मंदिर के बाहर कपल ने की ऐसी हरकत, देख भड़क गई बूढ़ी अम्मा| कब और कैसे शुरू हुआ था रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर? सुशांत सिंह राजपूत के बाद… – भारत संपर्क| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा मध्यस्थता के लिए विशेष अभियान 1 जुलाई से … – भारत संपर्क न्यूज़ …| राज्यपाल डेका से पूर्व राज्यपाल बैस ने की भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …