हार के बाद मैच रेफरी से मिले बेन स्टोक्स, इस नियम को बदलने की कर दी मांग | … – भारत संपर्क

0
हार के बाद मैच रेफरी से मिले बेन स्टोक्स, इस नियम को बदलने की कर दी मांग | … – भारत संपर्क

बेन स्टोक्स ने उठाए अंपायरिंग पर सवाल (Getty)
भारत के हाथों मिली 434 रनों की बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हलचल मची है. बैज़बॉल पर सवाल उठ रहे हैं और इंग्लिश मीडिया भी बेन स्टोक्स की कप्तानी पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायरिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, इतना ही नहीं मैच के बाद उन्होंने मैच रेफरी से भी मुलाकात की है.
मैच के बाद बेन स्टोक्स ने डीआरएस में अंपायर्स कॉल को खत्म करने पर सवाल खड़े किए हैं. इंग्लैंड ने दरअसल जैक क्रॉली को आउट दिए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि उन्होंने रिव्यू लिया था और बाद में अंपायर्स कॉल की वजह से क्रॉली को आउट दिया गया था.
‘अंपायर्स कॉल को खत्म करो’
मैच के बाद बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम ने मैच रेफरी जेफ क्रोए से मुलाकात की. बेन स्टोक्स ने कहा कि हम उस विकेट पर बात करना चाहते थे, क्योंकि रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि बॉल मिस कर रही है लेकिन उसके बावजूद आउट दिया गया. बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर बॉल स्टम्प पर नहीं लग रही है, तब अंपायर्स कॉल सामने आने का क्या फायदा है.
ये भी पढ़ें

बेन स्टोक्स ने कहा कि मेरा मानना है कि अंपायर्स कॉल को खत्म करना चाहिए, क्योंकि अगर बॉल स्टम्प पर लगी है तो लगी है और नहीं लगी है, तो नहीं लगी है. मैं इसपर और ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि फिर ऐसा लगेगा कि हार के बाद मैं इस तरह की बातें कर रहा हूं.
अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से हराया है. भारत की टेस्ट फॉर्मेट में रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया, जबकि रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा था. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में पांच विकेट भी झटके और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई का मजबूत आधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क| RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क| *कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क