बिहार: आरा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की…

0
बिहार: आरा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की…

बिहार के आरा जिले में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पीरो थाना के भुलकुआ गांव के पास शनिवार की रात बेलगाम स्कार्पियो ने बेटे के लिए दूध लेकर आ रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया. एक ने घटनास्थल और दूसरे ने इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़ मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिहिया- बिहटा स्टेट हाईवे पर भुलकुआ गांव के पास मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचों-बीच रख कुछ देर सड़क जाम कर दिया. रास्ता जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के जैसीडीह गांव के रहने वाले महानंदा पासवान का 21 साल का बेटा रुदल कुमार राम और कृष्णा राम का 25 साल का बेटा पनू कुमार हैं. मरने वाले दोनों युवक एक दूसरे के दोस्त हैं. इसमें मृतक पनू कुमार राम गुजरात के दमन में एवं रुदल कुमार सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

मृतक पनू कुमार राम के पिता कृष्णा राम ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह अपने दोस्त रुदल कुमार के साथ अपने बेटे के लिए दूध लेने सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार गया था. जब वह दूध लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान भुलकुआ गांव के समीप दूसरी ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. जिससे पनू कुमार राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि रुदल कुमार इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे.इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.

पन्नू कुमार की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी.उसे ढाई माह पहले एक पुत्र हुआ था.उससे उसके घर में खुशी का माहौल था.लेकिन यह खुशी काफी दिनों तक नहीं रह सकी.बेटे के जन्म के महज ढाई माह बाद ही उसकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

  
रिपोर्ट- विशाल कुमार (भोजपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क| एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क| बिहार: दुल्हन बनने से पहले महिला दरोगा ने खा लिया जहर, मरने से पहले सिपाही…