IND vs ENG: ब्रेक पर जाएंगे जसप्रीत बुमराह, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ … – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: ब्रेक पर जाएंगे जसप्रीत बुमराह, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ … – भारत संपर्क

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में लिए 17 विकेट ( Photo: PTI)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट 23 फरवरी से खेला जाना है. रांची टेस्ट में बुमराह को नहीं खिलाने का फैसला भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिहाज से कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद बुमराह सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. ऐसे में उनका टीम में ना होना इंग्लैंड की वापसी की राह को थोड़ा आसान तो बना सकता है. लेकिन भारत सीरीज में चूंकि 2-1 की लीड ले चुका है, ऐसे में वो ये रिस्क ले सकता है.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला तीसरा टेस्ट 434 रन के बड़े अंतर से जीता. ये रनों के लिहाज से जीत का बना एक विकराल रिकॉर्ड है. जब से इंग्लैंड ने टेस्ट खेलने का बैजबॉल वाला तरीका अपनाया है, तब से उसे ऐसी हार कभी नसीब नहीं हुई है. ऐसे में टीम इंडिया को मिली राजकोट वाली जीत के मायने बहुत हैं. इस महाजीत ने उसे 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे भी कर दिया है.
रांची में चौथे टेस्ट से बुमराह को मिल सकता है आराम
अब चूंकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फ्रंटफुट पर है, इसी वजह से वो बुमराह के वर्कलोड को लेकर सोच रही है. भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने के मूड में है. और, यही वजह है कि रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से उन्हें आराम दिए जाने की खबरें आ रही हैं. वैसे बुमराह को आराम दिए जाने की हवा विशाखापट्टनम में खेले दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद ही बहने लगी थी. लेकिन, तब सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी और टीम इंडिया ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती थी, जिससे नुकसान हो जाए. यही सोचकर उसने बुमराह को आराम नहीं दिया था.
टेस्ट सीरीज में बुमराह अव्वल गेंदबाज
लेकिन, अब टीम इंडिया सीरीज में आगे है. ऐसे में उन्हें रांची टेस्ट में आराम दिए जाने की उम्मीद है. जहां तक टेस्ट सीरीज में अब तक बुमराह के प्रदर्शन की बात है तो गेंदबाजों के बीच वो सबसे अव्वल हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों में कुल मिलाकर 80.5 ओवर फेंके हैं, जिसमें 13.64 की औसत से 17 विकेट झटके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क| वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क| Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर थ्रो के साथ बनाया रिकॉर्ड, दोहा मे… – भारत संपर्क