दादा और बाप के बाद अब बेटे का मर्डर…10 शेर पालने वाले लाहौर के गैंगस्टर परिवार का… – भारत संपर्क

0
दादा और बाप के बाद अब बेटे का मर्डर…10 शेर पालने वाले लाहौर के गैंगस्टर परिवार का… – भारत संपर्क
दादा और बाप के बाद अब बेटे का मर्डर...10 शेर पालने वाले लाहौर के गैंगस्टर परिवार का खौफनाक अंत

लाहौर का गैंगस्टर परिवार.

लाहौर के अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज की हत्या से पूरे पाकिस्तान में सनसनी मची हुई है. अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था. उसका लाहौर के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में भी रुतबा था. अमीर ही नहीं, उसके पिता आरिफ अमीर और दादा बिल्ला ट्रकानवाला भी अपने जमाने के नामी गैंगस्टर रह चुके हैं. चलिए जानते हैं अंडरवर्ड डॉन रही तीन पीढ़ियों की पूरी कहानी…

बलाज को लाहौर के अंडरवर्ल्ड के सबसे प्रभावशाली और खूंखार शख्सियतों में से एक माना जाता था. उसका पिता आरिफ न सिर्फ एक डॉन था, बल्कि पाकिस्तान का फ्रीस्टाइल पहलवान भी था. मूल रूप से आरिफ लाहौर के शाहलामी इलाके का रहने वाला था. 1994 में आरिफ के पिता बिल्ला की उसके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरिफ ने लाहौर में अंडरवर्ल्ड समुदाय में अपने पिता की विरासत पर नियंत्रण कर लिया.

एक पाकिस्तानी एजेंसी की मानें तो उसके पास 10 शेर और कुछ अन्य पालतू जानवर थे, जिन्हें उसने अपने ‘डीरा’ में रखा था. रुतबा इतना था कि आरिफ के इर्द गिर्द हमेशा बंदूकधारी और स्वचालित हथियारों से लैस गार्ड रहते थे. उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी लाहौर के गवालमंडी क्षेत्र से गोगी बट और तीफी बट, मलिक एहसान और आबिद बॉक्सर थे. आरिफ ने एक दशक से अधिक समय तक लाहौर के अंडरवर्ल्ड समुदाय पर शासन किया और उसे नियंत्रित किया.

ये भी पढ़ें

फिर आया साल 2010. इस साल जनवरी महीने में लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में आरिफ की हत्या कर दी गई. वो भी तब जब वो दुबई में रह रहे अपने परिवार और बच्चों से मिलकर वापस लौट रहा था. उसके साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी थे. बावजूद इसके, आरिफ के एक प्रतिद्वंद्वी खुर्रम बट ने उस पर गोलियां चला दीं. घायल आरिफ तो तुरंत लाहौर के मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा था तो उस समय लाहौर के कई राजनेता और व्यापारिक हस्तियां उससे मिलने अस्पताल पहुंचीं थीं.

अंतिम संस्कार में शामिल हुईं नामी हस्तियां

आरिफ की मौत के बाद पूरे पाकिस्तान में सनसनी मच गई थी. उस समय लाहौर के सबसे बड़े थोक बाजार, शाहआलम बाजार को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था. क्योंकि आरिफ की मौत के बाद उसके समर्थकों ने न्याय की मांग करते हुए काफी हिंसा मचाई थी. बाद में लाहौर में जब आरिफ का अंतिम संस्कार किया गया, तब भी उसके कई समर्थक और बड़े राजनेता पहुंचे थे. इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) एमएनए बिलाल यासीन और शाहआलम मार्केट की कई अन्य व्यापारिक हस्तियां शामिल थीं.

अंडरवर्लड डॉन आरिफ की हत्या का मुख्य संदिग्ध शाहबाज सईन था, जो लाहौर के गवालमंडी इलाके का निवासी था. वह उसकी मृत्यु के तुरंत दुबई बाद भाग गया. वह आरिफ के प्रतिद्वंद्वी गिरोह का गिरोह नेता था जो दुबई से लाहौर में काम कर रहा था. उसने बाद में साल 2012 में आरिफ की हत्या के दो मुख्य गवाह मियां आसिफ और मलिक एहसान की भी हत्या कर दी थी.

कैसे हुई अमीर बलाज की हत्या?

अमीर बलाज, आरिफ का बेटा था. पिता की मौत के बाद वह लाहौर का अंडरवर्ल्ड डॉन कहलाया जाने लगा. वह अपने पिता के प्रतिद्वंद्वी के गिरोह से संबंधित कई लोगों की हत्या में भी शामिल रहा. रविवार को अमीर की भी अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की मानें तो, बलाज रविवार शाम को एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था. तभी एक अज्ञात हमलावर ने बलाज समेत तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इससे पहले कि वो किसी और को निशाना बनाता, बलाज के साथ आए बॉडीगार्ड्स ने हमलावर को मार गिराया. वहीं, गोली लगने से घायल बलाज और अन्य दो घायलों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान बलाज की मौत हो गई. जबकि, दोनों घायलों का इलाज जारी है.

अस्पताल में फूट-फूट कर रोने लगीं महिलाएं

बलाज की मौत की खबर से उसके समर्थकों में शोक की लहर है. सभी अस्पताल पहुंचे, वहां कई महिलाएं तो फूट-फूटकर रोने भी लगीं. बलाज के समर्थकों ने उसके पक्ष में नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जहां यह घटना हुई है, वहां की घेराबंदी कर दी गई है. हमलावर कौन था, उसकी पहचान की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क