लूटपाट से बचने के प्रयास में घायल हुआ युवक- भारत संपर्क

0

लूटपाट से बचने के प्रयास में घायल हुआ युवक

कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पोंडी उपरोड़ा के भदरापारा निवासी मिलाप दास महंत (32) शनिवार की रात कटघोरा के मुरली होटल के पास रात 8.30 बजे अपने गांव जाने के लिए अपने भतीजे का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक युवक बाइक में उसके पास पहुंचा और कोनकोना गांव जाने की जानकारी देकर लिफ्ट दिया।कुछ दूर जाने के बाद उसका एक अन्य साथी आगे बाइक पर बैठ गया। आगे कुछ दूर जाने पर एक और उसका साथी मिला। इस तरह एक बाइक में चार लोग हो गए। जैसे ही बाइक चंदनपुर आमाखोखरा रास्ते पर पहुंची वे पोंडी उपरोड़ा की जगह चंदनपुर रास्ते की ओर जाने लगे। साथ ही मिलाप दास से लूटपाट करने लगे। बचने के लिए मिलाप दास बाइक से कूद गया, तब बाइक सवार तीनों लोग भाग निकले। घटना में मिला दास घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क