नशे के अवैध कारोबार पर फिर की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0

नशे के अवैध कारोबार पर फिर की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो आरोपियों से 276 नग नशीली टेबलेट, 05 प्रकरणों में कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब, 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा जप्त, गांजा के सौदागर से 3 किलोग्राम गांजा जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। उरगा पुलिस के द्वारा आरोपी चंद्रदेश महंत एवं श्रीमती रजवाना बेगम के कब्जे से 276 नशीली टेबलेट जप्त कर नार्कोटिक्स अधि. के तहत किया गया कार्यवाही की गई है। कोतवाली पुलिस के द्वारा राताखार अटल आवास के पास 01 आरोपी जानकी मिश्रा के कब्जे से 03 किलो गांजा जप्त किया गया जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है।चौकी सर्वमंगला क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला चौक उद्यान के पास से 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब को जप्त किया गया। थाना हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर पखनापारा में 40 लीटर कच्ची महुआ, थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत सुमेधा में 10 लीटर चौकी राजगामार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छापर भाटा बुंदेली में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब और थाना लेमरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़गांव में 03 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया जप्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क