अफेयर करके बनाती थी संबंध, फिर रेप केस के नाम पर करती थी वसूली… शोख हसीना… – भारत संपर्क

0
अफेयर करके बनाती थी संबंध, फिर रेप केस के नाम पर करती थी वसूली… शोख हसीना… – भारत संपर्क

हनी ट्रैप क्वीन ने 7 युवकों के खिलाफ झूठे मुदकमे दर्ज कराए थे.
युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हनीट्रैप क्वीन पुलिस के शिकंजे में फंस गई है. मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. महिला युवाओं को शादी का झांसा देकर उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनसे बड़ी रकम हड़पा करती थी. आरोपी महिला शहर के रईसजादों पर अपने इश्क के डोरे डाल उन्हें अपना शिकार बनाती थी. उसके जाल में फंसकर युवा लाखों रूपये बर्बाद कर देते थे. महिला के हुस्न से मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रदेशों के युवा भी धोखा खा गए.
हनीट्रैप क्वीन ने अपना अगला शिकार भी शहर के एक युवक को बनाया. युवक महिला के ब्यूटी को देख उस पर फिदा हो गया. दोनों के बीच शादी की बात तय होने लगी. युवक के परिजनों को जब महिला के बारे में पता चला तो वह दंग रह गए. उन्होंने जब महिला से बात की तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. पीड़ित युवक ने महिला के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है.
महिला ने झूठ बोलकर दिया शादी का ऑफर
हनीट्रैप क्वीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित युवक ने बताया कि महिला ने उनसे झूठ बोलकर शादी करने का ऑफर दिया था. युवक एवं उनके परिजनों को महिला के बारे में उसकी करतूतों की जानकारी मिली. उन्होंने महिला से उसके बारे में पूछा. जिसके बाद महिला द्वारा शादी करने के लिए उन पर दबाव डाला जाने लगा. शादी न करने पर महिला द्वारा दुष्कर्म व अन्य झूठे प्रकरणें में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. इस पर भी बात नहीं बनी तो महिला ने युवक के खिलाफ कई थानों में दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने का प्रयास किया. महिला की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित युवक ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा सिंह तोमर की न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया. जिस पर न्यायालय द्वारा महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें

4 साल में दर्जनों युवा फंसे हुस्न के जाल में
हनी ट्रैप क्वीन के हुस्न का जलवे के इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते 4 सालों में शहर के दर्जनों युवकों को उसने अपना शिकार बनाया. महिला ने इनमे से 7 युवाओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. महिला ने उनसे लाखों रूपये वसूल किए थे. न्यायालय के फैसले के बाद अब वह तमाम पीड़ित युवक कहीं ना कहीं खुलकर सामने आए. उनकी शिकायतों के बाद हनी ट्रेप क्वीन को गिरफ्तार किया गया. महिला ने मध्य प्रदेश ही नही बल्कि हरियाणा सहित कई प्रदेशों के युवकों के खिलाफ रेप के मुकदमे दर्ज कराए. हाल में ही बीते 15 दिनों पहले इस महिला ने हरियाणा के करनाल में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब ये हनी ट्रैप क्वीन कानून के चंगुल में फंस गई है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि आखिर इसके गिरोह में कौन-कौन शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क