डीजल चोर के कब्जे से 95 लीटर डीजल जप्त- भारत संपर्क

0

डीजल चोर के कब्जे से 95 लीटर डीजल जप्त

कोरबा। कुसमुंडा पुलिस ने डीजल चोर पर शिकंजा कसा है। डीजल चोर की कब्जे से पुलिस ने 95 लीटर डीजल बरामद किया है। पुलिस ने डीजल चोर उमाकांत काले पिता कुंज राम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला और देवानंद खुटे पिता अंजोर राय खुटे उम्र 19 साल साकिन खिसोरा बलौदा जिला जांजगीर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुसमुण्डा खदान में चोरी गये लगभग 1500 लीटर डीजल में से 1450 लीटर डीजल जप्त किया गया था। प्रकरण के शेष आरोपी फरार थे। फरार आरोपी उमाकांत काले एवं देवानंद खुटे को पकड कर पूछताछ किया गया जो कुसमुण्डा खदान में अपने साथी किशन सारथी के साथ उक्त दिनांक को डीजल चोरी करना बताया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये लगभग 95 लीटर डीजल को जप्त किया गया है। शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क| बदल रहा है बिहार, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राज्य के खिलाड़ियों ने…| सनातन पुनर्जागरणार्थ 51 शिव कथा आयोजन हेतु संकल्पित… — भारत संपर्क| Apple CEO टिम कुक से बोले ट्रंप, नहीं चाहते इंडिया में करें प्रोडक्शन – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र : विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …