डीजल चोर के कब्जे से 95 लीटर डीजल जप्त- भारत संपर्क
डीजल चोर के कब्जे से 95 लीटर डीजल जप्त
कोरबा। कुसमुंडा पुलिस ने डीजल चोर पर शिकंजा कसा है। डीजल चोर की कब्जे से पुलिस ने 95 लीटर डीजल बरामद किया है। पुलिस ने डीजल चोर उमाकांत काले पिता कुंज राम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला और देवानंद खुटे पिता अंजोर राय खुटे उम्र 19 साल साकिन खिसोरा बलौदा जिला जांजगीर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुसमुण्डा खदान में चोरी गये लगभग 1500 लीटर डीजल में से 1450 लीटर डीजल जप्त किया गया था। प्रकरण के शेष आरोपी फरार थे। फरार आरोपी उमाकांत काले एवं देवानंद खुटे को पकड कर पूछताछ किया गया जो कुसमुण्डा खदान में अपने साथी किशन सारथी के साथ उक्त दिनांक को डीजल चोरी करना बताया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये लगभग 95 लीटर डीजल को जप्त किया गया है। शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है।