पैसा नहीं होगा बरबाद, किराए के घर में भी सेफ रहेगा आपका…- भारत संपर्क

0
पैसा नहीं होगा बरबाद, किराए के घर में भी सेफ रहेगा आपका…- भारत संपर्क
पैसा नहीं होगा बरबाद, किराए के घर में भी सेफ रहेगा आपका…- भारत संपर्क
पैसा नहीं होगा बरबाद, किराए के घर में भी सेफ रहेगा आपका सामान, जानिए कैसे?

किराए के घर में रहें, सामान की मिलेगी पूरी सेफ्टीImage Credit source: Pixabay

हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना घर हो, लेकिन फिर भी भारत में एक बड़ी आबादी है जो किराए के घर में रहती है. ऐसे में कई बार लोग किराए के घर में या तो ज्यादा सामान नहीं लेते या जो कुछ लोग ले लेते हैं, उन्हें अपने सामान की सुरक्षा की टेंशन बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के जमाने में भले आप किराए के घर में रहते हों, तब भी आप अपने सामान को सुरक्षित बना सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे…?

आम तौर पर लोग अपने घरों में टीवी, फ्रिज और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं. वहीं पलंग, अलमारी और सोफा जैसे फर्नीचर लगाते हैं. लेकिन सुरक्षा की वजह से किराए के घर में रहने वाले लोग इन सब सामान को लेने से बचते हैं. कई बार वो ये सामान इसलिए भी नहीं खरीदते कि अगर किराए का घर बदलना पड़ा तो सामान को टूट-फूट से नुकसान की भरपाई कैसे होगी? खैर बीमा इसका समाधान है…

इलेक्ट्रॉनिक सामान का करा सकते हैं बीमा

आजकल कई साधारण बीमा कंपनियां लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सामान के बीमा की सुरक्षा देती हैं. इन सामानों की सुरक्षा के लिए बीमा लेते वक्त कंपनियां ये भी नहीं देखती हैं, कि आपका घर किराये का है या अपना. ऐसे में इन सामानों पर आप कई साल तक का बीमा कवर ले सकते हैं.

पेंटिंग्स, ज्वैलरी जैसे महंगे आईटम का बीमा

आप सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक सामान का ही नहीं, बल्कि अगर घर में ज्वैलरी, महंगे पेंटिग्स या संग्रह करने वाली वस्तुएं भी रखते हैं. तो इनके लिए भी अलग-अलग बीमा कवर लिया जा सकता है. बीमा कवर आपको इन सामानों की टूट-फूट और गुम होने से सुरक्षा देती है.

बीमा कवर लेने का फायदा

अगर आप किराए के घर में रहते हैं और इस तरह से अपने सामान के लिए बीमा कवर लेते हैं, तो आपको उसके फायदे भी मिलते हैं. अगर आपके किसी सामान को नुकसान होता है, तब क्लेम करने पर बीमा कंपनी से आपको सामान की रिप्लेसमेंट वैल्यू के बराबर की राशि मिल जाती है. हालांकि रिप्लेसमेंट वैल्यू को तय करते समय बीमा कंपनी कई पहलुओं पर गौर करती है, जैसे सामान की समय के साथ कम होती वैल्यू और टूट-फूट से घटी वैल्यू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क| बरेली की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर, एक साल में 10 महिलाओं के कत्ल आखिर … – भारत संपर्क