देवरीखुर्द नोटिस मिलने के बाद कथित तौर पर अवैध कब्जाधारी ने…- भारत संपर्क

0
देवरीखुर्द नोटिस मिलने के बाद कथित तौर पर अवैध कब्जाधारी ने…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर पुलिस के साथ बिलासपुर नगर निगम भी पूरी तरह एक्शन मोड पर है। देवरी खुर्द के अटल आवास में अवैध कब्जा कर बनाए गए मजार के गुंबद को सोमवार को तोड़ दिया गया। देवरीखुर्द के अटल आवास में 100 से अधिक अवैध कब्जा धारियो ने कब्जा कर रखा है। यहां 65 मकान आवंटित नहीं किए गए थे। बताया जाता है कि उसमें बिलासपुर और बाहर के मुसलमान परिवारों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा इन लोगों द्वारा यहां भय का ऐसा वातावरण तैयार किया गया कि असली हितग्राही मकान छोड़ छोड़ कर भागने लगे। यहीं पर एक व्यक्ति द्वारा मकान नंबर 199 और 200 में कब्जा कर सफीक खान ने मस्जिद नुमा आकृति बना ली गई , जहां रूहानी इलाज के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पिछले दिनों देवरी खुर्द अटल आवास में अवैध रूप से बसे मुसलमानो की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद इस पर कार्यवाही की मांग तेज होने लगी । इसके बाद सोमवार को नगर निगम की टीम अटल आवास पहुंची, जिन्हें कब्जाधारी सफीक ने बताया कि उनके द्वारा गुंबद को तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां दो मकान में कब्जा कर साथ ही आसपास की जमीनों पर भी अवैध कब्जा जमाते हुए मजार बना ली गई है,जबकि अटल आवास में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकता। यह दोनों मकान किसी और को अलॉट हुए थे। नियम अनुसार ना तो इसे बेचा जा सकता है और ना ही दूसरे को दिया जा सकता है। यहां नियमों का उल्लंघन हुआ है । जांच के दौरान यह भी पता चला कि यहां 150 से अधिक मकान में अवैध कब्जा है, जिसमें से अधिकांश मुसलमान है। इनमें से तो कई बाहरी है। नगर निगम की टीम ने सर्वे कर 65 अवैध कब्जाधारियों की पहचान भी कर ली है, जिनको मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

वार्ड क्रमांक 43 देवरीखुर्द में साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने 400 अटल आवास बनाए थे, जिसमें से 335 आवास आवंटित कर दिए गए थे। शेष 65 मकान पर ताला लगा था। धीरे-धीरे बाहरी लोगों ने जबरन इन 65 मकानो पर कब्जा कर लिया। साथ ही साथ हितग्राहियों को भी भगा दिया और उनके मकान पर भी इन लोगों ने कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं दो मकान में अवैध रूप से मजार नुमा गुंबद बना दिया गया । इस मामले में कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई की बात कही है, जबकि नोटिस जारी होने के बाद यहां बने गुंबद को तोड़ने की तस्वीर अफसर को गुमराह करने के लिए जारी की गई, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी अंदर में चिल्ला शरीफ बना हुआ है। जहां नगर निगम की टीम द्वारा दोबारा अतिक्रमण हटाने का दावा किया गया है ।

सोमवार का दिन बिलासपुर के लिए खास रहा। सरकंडा बहतराई में हत्या करने वालों के मकान पर बुलडोजर चला। कोनी में ढाबे पर हमला करने वाले के कबाड़ यार्ड में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की, तो वही देवरीखुर्द में भी नोटिस थमाया गया है। हालांकि यहां अवैध निर्माण पूरी तरह से हटा नहीं है, जिस पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क