कोनी में बॉबी ढाबा के संचालक के साथ मारपीट के आरोपी राजा खान…- भारत संपर्क

बिलासपुर में अचानक अपराध की बाढ़ सी आ गई है। इसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड पर नजर आ रही है ।हाल ही में कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी स्थित बॉबी ढाबा में पास ही मौजूद कबाड़ी राजा खान के गुर्गों ने हमला कर दिया था। राजा खान के कर्मचारी रात में ढाबे में घुस आए थे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।
सोमवार को बिलासपुर में हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी के घर पर बुलडोजर चलाने के बाद अब पुलिस कबाड़ी राजा खान को भी वैसा ही सबक सिखाने की तैयारी कर चुकी है। सोमवार को पुलिस ने ग्राम गतौरी में कबाड़ी राजा खान के यार्ड में छापा मारा, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा हुआ कबाड़ मिला।


पुलिस ने राजा खान के ठिकाने से लोहे का छड़, लोहे का कांटा तार , लोहे के स्क्रेप, टिन का सामान आदि करीब 28 क्विंटल 30 किलो कबाड़ जप्त किया, जिसकी कीमत 85,000 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तो शुरुआत भर है । पुलिस ने अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है ।
ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस पहले ही आरोपी राजा उर्फ़ निजामुद्दीन कुरैशी, वारिस भोरसे, आरिफ मेमन, अनीश मेमन और आकाश को गिरफ्तार कर चुकी है। दो फरार आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। इधर पुलिस ने राजा खान के कबाड़ दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए कबाड़ जप्त किया और धारा 102 सीआरपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
