जैकपॉट में 2,800 करोड़ जीतने के बाद लगाया एक फोन, झटके में हो गया कंगाल | Man Wins… – भारत संपर्क


प्रतीकात्मक तस्वीर.
अमेरिका के वाशिंगटन में एक शख्स ने 2,800 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती. लेकिन अगले ही दिन उसे पता चला कि वो कंगाल हो गया. क्योंकि कंपनी उसे यह कह कर लॉटरी की राशि देने से इनकार कर दिया कि उनसे गलती हो गई थी. असल विनर कोई और है. लॉटरी विनर को यह सुनते ही झटका लगा लेकिन उसने फिर इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन चीक्स नामक शख्स ने 6 जनवरी, 2023 को पावरबॉल से लॉटरी टिकट खरीदा था. अगले दिन जब कंपनी की वेबसाइट पर रिजल्ट आया तो चीक्स ने देखा कि उसमें उसकी टिकट का भी नंबर था. उसने 2,800 करोड़ का जैकपॉट जीता था. यह देखते ही वह खुशी से झूम उठा. जब लॉटरी की रकम लेने के लिए चीक्स ने कंपनी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि गलती से उसका नंबर वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसलिए वो रकम उसे नहीं दी जा सकती.
चीक्स ने कहा कि उसने पहले ही वेबसाइट पर प्रकाशित अपने टिकट नंबर की फोटो ले ली थी. अगले दिन वो जीती हुई रकम के पैसे लेने के लिए लॉटरी के दफ्तर जा पहुंचा. लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे फिर से रकम देने से इनकार कर दिया. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में चीक्स ने बताया कि लॉटरी दफ्तर में तो उसे ये तक कह दिया गया कि वो अपना टिकट कूड़ेदान में फेंक दे.
ये भी पढ़ें
मामले में अगली सुनवाई 23 फरवरी को
लेकिन चीक्स ने टिकट को संभाल कर रख लिया और वकील की मदद से कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया. उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है. उनके वकील, रिचर्ड इवांस का तर्क है कि चूंकि जीतने वाले नंबर मिस्टर चीक्स के नंबरों से मेल खाते हैं, इसलिए उन्हें पूरा जैकपॉट मिलना चाहिए. मामले में अगली सुनवाई अब 23 फरवरी को होनी है.