शादी समारोह व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए केवल दो भवन,…- भारत संपर्क

0

शादी समारोह व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए केवल दो भवन, महंगे दरों पर मैरिज हॉल और होटल करा रहे बुक

कोरबा। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, शहर में कम दर पर शादी समारोह के लिए सर्वसुविधा युक्त भवन नहीं है। निगम ने इसके लिए निहारिका क्षेत्र में वीर सावरकर भवन और सीएसईबी ने जूनियर क्लब बनाया है। लेकिन इन भवनों में अव्यवस्था का आलम है। ऐसे में लोग इन भवनों में कार्यक्रम कराने से बच रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर में शादी समारोह व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए दो भवन बनाए गए हैं। जहां पर लोगों को कार्यक्रम के लिए कम किराए पर सभी सुविधाओं वाली भवन उपलब्ध हो जाती थी, लेकिन अब भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। कई जगह से दीवारों पर दरारें आ गई है। टाइल्स टूट गए हैं। इसे लेकर लोग परेशान हैं। इन अव्यवस्थाओं को देखकर लोगों में भवनों को किराए पर लेने से भी बच रहे हैं। लोगों को अधिक रूपए देकर होटल व मैरिज हॉल को किराए पर लेना पड़ रहा है। जबकि इसमें से अधिकांश मैरिज हॉल व होटल की बुकिंग दो से तीन महीने पहले ही हो जाती है, ऐसे में कम समय में अच्छे भवन के लिए लेागों को परेशान होना पड़ता है। इसके बाद भी इन भवनों के मरम्मत और सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में सार्वजनिक कार्यक्रम व शादी समारोह के लिए कई सामाजिक भवन हैं। यह भवन सरकारी फंड से बने हुए हैं, लेकिन भवनों का उपयोग अब व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है। शादी सीजन में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग कम किराए पर सामाजिक भवन ढूंढते रहते हैं, लेकिन किराए अधिक होने की वजह से सामाजिक भवन भी लेना मुश्किल हो जाता है। जबकि अधिकांश सामाजिक भवन जनप्रतिनिधियों के मद से बने हुए हैं। शहर में कई ऐसे सामाजिक भवन है, जहां शासन की स्वीकृति के बाद सामाजिक भवन निर्माण किया गया। इसके बाद चिहिन्त क्षेत्र के बाद भी आसपास के क्षेत्र में अवैध कब्जा की होड़ लग गई है। लोग बाउंड्रीवाल कर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क