फिलिस्तीन की ‘कमजोर नब्ज’ दबाने के मूड में इजराइल, अगले 20 दिन में निकलेगा जंग का हल?… – भारत संपर्क


इजराइल केबिनेट मेंबर बेनी गैंट्ज ने हमास को आखरी चेतावनी दी है.
इजराइल केबिनेट मेंबर बेनी गैंट्ज ने हमास को आखिरी चेतावनी दी है. बेनी गैंट्ज ने एक बयान में कहा कि अगर रमजान तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हम दक्षिणी गाजा में अपने हमले बढ़ा देंगे और मिस्र की सीमा पर बसे राफा शहर में घुस जाएंगे. राफा में हमले न करने की अपील पर गैंट्ज़ ने कहा, “दुनिया और हमास के नेताओं को पता होना चाहिए अगर रमजान तक हमारे बंधक घर नहीं आए, तो लड़ाई हर जगह जारी रहेगी, जिसमें राफा भी शामिल है.”
पवित्र महीना रमजान 10 मार्च से शुरू होने वाला है. समजान के महीने में वेस्ट बैंक में स्थिति अक्सर तनावपूर्ण बनी रहती है. हाल की सालों में रमजान के दौरान मस्जिद अल-अक्सा में फिलिस्तीनियों और इजराइल बलों के बीच गंभीर झड़पें देखी गई हैं.
“नागरिकों को राफा से निकालने के बाद कार्रवाई”
IDF के पूर्व चीफ और रक्षा मंत्री ने अमेरिकी और यहूदी संगठनों के सम्मेलन में कहा, “हम अपनी कार्रवाई कॉर्डिनेट करके करेंगे ताकी आम लोगों के नुकसान को कम करा जा सके और उनको राफा से शिफ्ट किया जाए.” बेनी गैंट्ज ने बताया इसके लिए हम अमेरिकी और मिस्र से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन गाजा का करीब 75 फीसद पब्लिक स्ट्रक्चर इजराइल की बमबारी में नष्ट हो गया है ऐसे में अगर राफा में भी हमले शुरू हुए तो गाजा वासियों के रहने के लिए गाजा में कोई जगह नहीं बचेगी.
ये भी पढ़ें
अरब नेताओं की चिंता
इजराइल के रक्षा मंत्री के बयान से पहले ही रमजान को लेकर अरब के कई नेता चिंता जता चुके हैं. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने मूनिच सिक्योरिटी कांफ्रेंस में कहा फिलिस्तीनी कैदियों और इजरायली बंधकों की अदला-बदली के लिए सीजफायर जरूरी है. खासतौर पर रमजान के पवित्र महीने में वेस्ट बैंक संवेदनशील होता और वहां रोज हालात बिगड़ रही है.
अल-अक्सा में एंट्री बैन
हाल ही में इजारइल के मंत्री इतामार बेन-गविर रमजान के महीने में अल-अक्सा मस्जिद में 70 साल से कम उम्र वाले फिलिस्तीनियों के प्रवेश पर बैन लगाने की बात की थी. खबरों के मुताबिक उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री ने मान लिया है, लेकिन अभी इसपर आखरी फैसला नहीं लिया गया है. अल-अक्सा मस्जिद मुस्लिम मान्यताओं के लिहाज से तीसरा अहम स्थान है ऐसे में यहा पाबंदी लगाना वेस्ट बैंक में तनाव को बड़ा सकता है.