शिवम दुबे ने तो एमएस धोनी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी, अब क्या करेंगे मा… – भारत संपर्क

0
शिवम दुबे ने तो एमएस धोनी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी, अब क्या करेंगे मा… – भारत संपर्क

शिवम दुबे को चोट लग गई (फोटो-@dubeshivam)
शिवम दुबे ने पिछले दो सालों में अपने खेल में कमाल का सुधार किया है. पहले उन्होंने आईपीएल में अपनी धमक दिखाई और फिर टीम इंडिया में वापसी कर उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की बैटिंग की. लेकिन अब इस खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिवम दुबे ने धोनी का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. दरअसल दुबे को रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लग गई है और वो इस टूर्नामेंट से तो बाहर ही हो गए हैं लेकिन इसके साथ-साथ उनका आईपीएल के शुरुआती मैच भी खेलना मुश्किल है.
दुबे नहीं खेल पाएंगे शुरुआती आईपीएल मैच
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है और उससे पहले उन्हें चोट लग गई है. दुबे को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगी थी. उनके ओबलीक्स मसल्स में खिंचाव आ गया है और अगर ये चोट सीरियस होती है तो वो आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इस चोट के बाद अब शिवम दुबे बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे, जहां उन्हें फिट करने की कोशिश की जाएगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारियों ने फिलहाल ये कहा है कि उन्हें दुबे की चोट की गंभीरता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है.
कितने दिन में फिट होंगे शिवम दुबे?
शिवम दुबे को जिस तरह की चोट लगी है उसे ठीक होने में एक से डेढ़ महीना लगता है. अगर दुबे 6 हफ्तों तक बाहर रहे तो उनका आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल होगा. बता दें शिवम दुबे चेन्नई सुपरकिंग्स के मिडिल ऑर्डर का अहम हिस्सा हैं. सवाल ये है कि धोनी उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका देंगे?
अच्छी फॉर्म में थे दुबे
बता दें शिवम दुबे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 124 रन बनाए, वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. ऐसे में उनकी चोट सीएसके के लिए एक बड़े झटके की तरह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क| वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क