अवैध कारोबार पर खूब चल रहा पुलिस का डंडा, 1 आरोपी से 760 नग…- भारत संपर्क

0

अवैध कारोबार पर खूब चल रहा पुलिस का डंडा, 1 आरोपी से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 6 नग सिरप जप्त

कोरबा। नशे की अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है पुलिस में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखते हुए एक बार फिर मेडिकेटेड नशा के अलावा शराब गांजा व अन्य नशीली पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही की है। पुलिस की कार्यवाही से नशे के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज विलासपुर संजीव शुक्ला के द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। इस कड़ी में उरगा पुलिस के द्वारा आरोपी कन्हैया उर्फ गोलू से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 06नग सिरप जप्त कर नार्कोटिक्स अधि. के तहत किया गया कार्यवाही।कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 07 किलोग्राम गांजा रखकर बिक्री करने वाले 03 व्यक्तिओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा है। पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है। पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध तरीके से कबाड़ रखकर खरीदी विक्री करने वाले व्यक्तियों को पड़कर उनसे 65 किलो तांबा एवं 4 किलो पीतल को किया गया जप्त ।सिविल लाइन रामपुर पुलिस के द्वारा साइबर टिप लाइन (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) पर सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कमेंट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। सौरभ साव के विरुद्ध साइबर टिप लाइन में कुल 12 शिकायत प्राप्त हुआ था। जिसमे आरोपी सौरभ साव को विधिवत्त कार्यवाही किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन युवकों ने बाइक सवार से की मारपीट और मांगे शराब के लिए…- भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई गई…- भारत संपर्क| अब पुतिन को अजरबैजान ने दिखाई आंख, 48 घंटे में रूस के खिलाफ कर दी 4 बड़ी कार्रवाई – भारत संपर्क| ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन, कहां से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कौन सी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …