CISCE Class 10th एग्जाम कल से शुरू, स्टूडेंट्स नोट कर लें ये जरूरी नियम, नहीं तो…

0
CISCE Class 10th एग्जाम कल से शुरू, स्टूडेंट्स नोट कर लें ये जरूरी नियम, नहीं तो…
CISCE Class 10th एग्जाम कल से शुरू, स्टूडेंट्स नोट कर लें ये जरूरी नियम, नहीं तो छूट जाएगी परीक्षा

परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी.Image Credit source: PTI

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से कल, 21 फरवरी 2024 से ICSE (कक्षा 10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जाएंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी भाषा के पेपर 1 के साथ शुरू होगी. एग्जाम सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 10वीं का एग्जाम 28 मार्च 2024 को समाप्त होगा. स्टूडेंट्स परीक्षा देने से पहले यहां बताए जा रहे महत्वपूर्ण नियम को जरूर नोट कर लें, जैसे कि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी परेशानियों का सामान न करना पड़े.

CISCE ने परीक्षा के लिए हाॅल टिकट पहले ही जारी कर दिए थे. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर उन्हें बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड की कलर फोटो काॅपी और स्कूल का आईकार्ड एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बोर्ड परीक्षा आंसर शीट पर होगा QR कोड, जाने डिटेल

क्या है एग्जाम डेट गाइडलाइंस?

  1. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा.
  2. एग्जाम हाॅल में रिपोर्टिंग का समय स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर भी दिया गया है.
  3. छात्रों को आईसीएसई 10वीं प्रश्न पत्र 2024 पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
  4. कोई भी छात्र परीक्षा में प्रतिबंधित चीजें लेकर जाता है, तो उसे तुरंत सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा.
  5. परीक्षा हॉल के अंदर कैलकुलेटर, टैबलेट और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं.
  6. बिना हॉल टिकट दिखाए किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  7. परिषद ने 2024 परीक्षा वर्ष से कंपार्टमेंट एग्जाम बंद कर दिया है.
  8. छात्रों को परीक्षा के उसी वर्ष अपने अंक और ग्रेड में सुधार करने का मौका दिया जाएगा.
  9. स्टूडेंट्स को सुधार परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में बैठने की अनुमति होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…