खुद की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई तो इसका इल्जाम दूसरी…- भारत संपर्क

0
खुद की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई तो इसका इल्जाम दूसरी…- भारत संपर्क

बिलासपुर में बदमाशों ने अजीबोगरीब दलील देते हुए महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने की घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। विनोबा नगर गायत्री मंदिर रोड, पाठक गली में रहने वाली ज्योति राव के घर सोमवार रात 9 से 10 बजे के बीच दिनेश लोनिया, सलमान , जटान खान नामक व्यक्ति घुस आये और ज्योति राव के अलावा उसके परिजनों के साथ मारपीट की। उन लोगों ने महिला के बेटे सनी राव, रवि राव और बेटी के साथ भी मारपीट की। पति उमेश राव बीच बचाव को आए तो बदमाशो ने उन्हें भी पीट दिया। शिकायत के बाद बदमाशों की अजीबोगरीब दलित सामने आई है।

पता चला कि तालापारा निवासी ऑटो चालक दिनेश लोनिया की पत्नी और विनोबा नगर में रहने वाली ज्योति राव के बीच लेनदेन का पुराना मामला था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। कहते हैं इसी विवाद से तंग आकर दिनेश लुनिया की पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई । अपनी पत्नी के घर छोड़कर जाने के लिए दिनेश लुनिया ज्योति राव को जिम्मेदार मानता है, इसीलिए वह अपने साथी जटान खान और सलमान के साथ रात में ज्योति के घर घुस गया और उनके परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट एवं तोड़फोड़ की। शिकायत के बाद तारबाहर पुलिस ने दिनेश लोनिया, जटान खान और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 34 427 452 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों एवं जिला पीआरओ के लिए…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क