निस्तारी के रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्री वाल को…- भारत संपर्क

0
निस्तारी के रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्री वाल को…- भारत संपर्क




निस्तारी के रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्री वाल को विवाद के बाद नगर निगम ने तोड़ा – S Bharat News























मसानगंज सरजू बगीचा में मंगलवार को निगम ने निस्तारी के रास्ते पर बनाया गया अवैध बाउंड्रीवॉल ढहा दिया। कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची अतिक्रमण निवारण शाखा की टीम के साथ पहले तो बाउंड्री बनाने वाले विवाद करने लगे। आधे घंटे तक निगम कर्मियों को उन्होंने काम नहीं करने दिया। आखिर में निगम अधिकारियों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर जेसीबी से अवैध बाउंड्रीवॉल तोड़ा जा सका।

कुछ समय पहले क्षेत्र वासियों ने यहां निस्तारी की जमीन पर बाउंड्री खड़ी करके रास्ता रोकने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम मंगलवार को सरजू बगीचा में सांईकृपा हॉस्पिटल के पास गोविंद प्रसाद तिवारी द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने पहुंची। टीम अपनी कार्रवाई कर रही थी, तभी निस्तारी की जमीन से लगे भूमि स्वामी ने विवाद शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे बाद भी जब उसने कार्रवाई नहीं करने दी, तो टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें और आसपास के लोगों को समझाया, तब कहीं जाकर बाउंड्री तोड़ा जा सका।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…